सार

राजस्थान के किसानों का आंदोलन गुरुवार को उग्र हो गया। उन्होंने हरियाणा-राजस्थान सीमा पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया। ये किसान एक महीने से अधिक समय से दिल्ली जाने की कोशिश में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब किसान पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसके दौरान पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे और पानी की बौछार मारी। 

नई दिल्ली. राजस्थान के किसानों का आंदोलन गुरुवार को उग्र हो गया। उन्होंने हरियाणा-राजस्थान सीमा पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया। ये किसान एक महीने से अधिक समय से दिल्ली जाने की कोशिश में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब किसान पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसके दौरान पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे और पानी की बौछार मारी। 

"दिल्ली की ओर रवाना हुआ किसानों का दल"
बैरिकेड्स टूटने के बाद ट्रैक्टरों का एक काफिला दिल्ली की ओर बढ़ा। पुलिस ने कहा, लगभग 25 ट्रैक्टर के जरिए किसानों ने बैरिकेड्स को धकेला।

किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है लेकिन कुछ किसानों ने जबरन हरियाणा में घुसने की कोशिश की, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। 

"कुछ युवक ट्रैक्टर से आए और बैरिकेड्स तोड़ दिया"
रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक ने कहा, कुछ युवा थे जो ट्रैक्टरों के साथ आए और बैरिकेड्स तोड़ दिया। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि वे बहुत आक्रामक और हिंसक थे।

किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा, हम यहां शांति से बैठे हैं और हमारे सदस्यों से हिंसा का सहारा नहीं लेने को कह रहे हैं।