तमिलनाडु में सांप काटने से हुई मौत हत्या निकली। बीमा के पैसे के लिए 2 बेटों ने ही सांप से कटवाकर पिता को मार डाला। बीमा कंपनी के शक पर हुए खुलासे के बाद, बेटों समेत 6 लोग गिरफ्तार किए गए।

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में सांप काटने से हुई 56 साल के एक शख्स की मौत असल में एक हत्या निकली। पता चला है कि यह हत्या इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए उनके दो बेटों ने ही प्लान की थी। इंश्योरेंस कंपनी को हुए कुछ शक के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। एक सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट, 56 साल के ई.पी. गणेशन, अक्टूबर में पोथातुरपेट्टा गांव में अपने घर पर मरे हुए पाए गए थे। परिवार ने बताया कि उनकी मौत सांप के काटने से हुई है। जब इंश्योरेंस के पैसे देने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो पता चला कि गणेशन के नाम पर बहुत बड़ी रकम की कई पॉलिसियां ली गई थीं। बेटों के बर्ताव पर भी इंश्योरेंस कंपनी को शक हुआ। इसके बाद कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिर जांच में दोनों बेटों की साजिश का पर्दाफाश हो गया।

पहली कोशिश नाकाम, दूसरी बार में काम तमाम

जांच में पता चला कि बेटों ने एक हफ्ते पहले भी अपने पिता को जहरीले सांप से कटवाने की कोशिश की थी। वे एक कोबरा सांप लाए और पिता के पैर में कटवाने की कोशिश की। लेकिन उस दिन सांप के दांत ठीक से गड़ नहीं पाए और वो बच गए। एक हफ्ते बाद, वे एक और सांप लाए और उनकी गर्दन पर कटवा दिया। फिर उन्होंने सांप को मारकर फेंक दिया ताकि ऐसा लगे कि सांप कहीं से घर में घुस आया था।

जांच अधिकारियों ने यह भी पाया कि बेटों ने अपने पिता को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया। पुलिस ने गणेशन के दोनों बेटों और सांप का इंतजाम करने वाले चार लोगों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।