महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिये उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले बुधवार को यहां ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ में शामिल पार्टियों के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक से बाहर आकर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगा

मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिये उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले बुधवार को यहां ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ में शामिल पार्टियों के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक से बाहर आकर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगा, जबकि ड्फ्टी स्पीकर NCP से होगा। इसके साथ ही, नए मंत्रिपरिषद के गठन की प्रकिया तेज हो गई है। दक्षिण मुंबई में वाई बी चव्हाण केंद्र पर यह बैठक हुई। राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मंत्रिपरिषद के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बातचीत की।

उद्धव गुरुवार शाम दादर के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ हर पार्टी के एक या दो नेता मंत्रीपद की शपथ लेंगे। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे भी बाद में बैठक में शामिल हुए। वहीं, इससे पहले दिन में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं-- पटेल, के सी वेणुगोपाल एवं अन्य-- के साथ पवार की बातचीत हुई।

Scroll to load tweet…

मंगलवार को शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में बनने वाली ‘महाराष्ट्र विकास अघाडी’ की सरकार में उद्धव को मुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया। शिवसेना ने चुनाव बाद गठबंधन के लिये जब से राकांपा एवं कांग्रेस गठबंधन से संपर्क साधा है, तब से पवार तीनों पार्टियों के बीच बातचीत का मुख्य केंद्र रहे हैं।

Scroll to load tweet…