सार
बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी और उसकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें कि दोनों की हिरासत भी 3 अगस्त से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गई है। गुरुवार को भी ईडी की टीम अर्पिता की कुछ और प्रॉपर्टी पर छापा मारने पहुंचीं।
SSC Scam: बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी और उसकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें कि दोनों की हिरासत भी 3 अगस्त से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गई है। इसी बीच गिरफ्तारी के करीब 12 दिन बाद गुरुवार को ईडी ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उसकी करीबी अर्पिता मुखर्जी कोआमने-सामने बैठाकर सवाल पूछे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान अर्पिता ने तो जांच में सहयोग किया लेकिन पार्थ चटर्जी सवालों के गोलमोल जवाब देते रहे।
ताला खुलवाने में छूटे ईडी अफसरों के पसीने :
बता दें कि गुरुवार को ईडी की टीम अर्पिता की कुछ और प्रॉपर्टी पर छापा मारने पहुंचीं। इस दौरान एक अपार्टमेंट के फ्लैट का दरवाजा खुलवाने में ईडी अफसरों के भी पसीने छूट गए। बाद में चाबी बनाने वाले को बुलवाया गया और कई घंटों बाद जाकर फ्लैट का ताला खुल सका। दरअसल, ईडी कोलकाता के पंडितिया रोड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 में पहुंची। यहां स्थित फ्लैट अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी की बेनामी संपत्ति है।
लग्जरी कारों में पार्टियां करती थी अर्पिता मुखर्जी, गुपचुप तरीके से ज्वॉइन करता था ये शख्स
पुराना दरवाजा हटाकर लगवाया स्टील का गेट :
ईडी और पुलिस ने जब सोसायटी वालों से पूछताछ की तो उन्होंने भी कहा कि हमारे पास इसकी चाबी नहीं है। पड़ोसियों ने बताया कि यह फ्लैट 5 साल पुराना है। यहां का पुराना दरवाजा हटवाकर अर्पिता और पार्थ चटर्जी ने स्टील का नया गेट लगवाया था। यह दरवाजा और इस पर लगा ताला बेहद मजबूत था। जिस शख्स को इसका ताला खोलने के लिए बुलवाया गया, उसने भी यही कहा कि उसने अब तक इतना मजबूत दरवाजा नहीं देखा।
क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई पार्थ से मुलाकात..कितनी है दौलत; जानें सबकुछ
ईडी ने आमने-सामने बैठाकर पूछे ये सवाल :
मीडिया रिपोर्ट में ईडी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि जांच के दौरान अर्पिता और पार्थ से पिछले महीने इनके घरों से बरामद हुए डॉक्यूमेंट्स और प्रॉपर्टी दस्तावेजों को लेकर भी पूछताछ हुई। ईडी अफसरों ने अर्पिता और पार्थ की ज्वाइंट प्रापर्टीज को लेकर भी सवाल किए। इसके अलावा ईडी ने पार्थ और अर्पिता के बैंक खातों और अलग-अलग कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी को लेकर भी सवाल किए।
बिन मेकअप ऐसी दिखती है अर्पिता मुखर्जी, कैशक्वीन की इन 7 तस्वीरों को देख चकरा जाएगा दिमाग
बार-बार बयान पलटती दिखी अर्पिता मुखर्जी :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी अपने दो अलग-अलग फ्लैट्स से मिले 50 करोड़ कैश को लेकर कई बार बयान पलटती नजर आई। अर्पिता ने पहले पूछताछ में कहा था कि इतना सारा कैश उसके घर में कहां से आया, उसे इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, बाद में अर्पिता ने ईडी को बताया था कि सारा पैसा पार्थ चटर्जी का है और वो इस कैश को रखने के लिए उसके घर का इस्तेमाल करते थे। जिस कमरे में कैश रखा जाता था, उन्हें वहां जाने की परमिशन नहीं थी।
ये भी देखें :
कैब ड्राइवर निकला अर्पिता मुखर्जी का जीजा, अपनी तीन कंपनियों में दे रखी है इतनी बड़ी पोस्ट
ED की हिरासत में कैसे कट रहे अर्पिता मुखर्जी के दिन, पार्थ की GF ने कर दी इस खास चीज की डिमांड