पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी और हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे पर स्थानीय लोगों की भीड़ द्वारा पथराव किया गया। इस भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी और हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे पर स्थानीय लोगों की भीड़ द्वारा पथराव किया गया, जिस वजह से ननकाना साहिब में पहली बार भजन कीर्तन को रोकना पड़ा है। इस भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया, जिसपर कथित तौर पर सिख लड़की जगजीत कौर के अपहरण और धर्मांतरण का आरोप है। कहा जा रहा है कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने सिख विरोधी नारे भी लगाए। इससे पहले भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव भी किया। ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब जिले का एक शहर है।

पत्थरबाजी करने वाले लोगों ने सिक्खों को ननकाना साहिब से भगाने की और शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी भी दी। मौके पर पुलिस बल तैनात है, पर हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। 

Scroll to load tweet…

भीड़ का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद हसन के परिवार का आरोप है कि सिख समुदाय अपनी मर्जी से इस्लाम कबूलने और शादी करने वाली लड़कियों को लेकर बेवजह हंगामा खड़ा करता रहता है। पिछले साल जगजीत कौर का जबरन धर्मांतरण किया गया था। जगजीत ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी हैं।

Scroll to load tweet…