सार
लॉकडाउन 4.0 31 मई को खत्म होने वाला है। इस बीच कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की और 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सुझाव मांगे हैं। इससे पहले जब लॉकडाउन 4.0 का ऐलान हुआ था, तब पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगे थे।
नई दिल्ली. लॉकडाउन 4.0 31 मई को खत्म होने वाला है। इस बीच कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की और 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सुझाव मांगे हैं। इससे पहले जब लॉकडाउन 4.0 का ऐलान हुआ था, तब पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगे थे।
लॉकडाउन 5.0 पर गृह मंत्रालय ने क्या कहा था?
गृह मंत्रालय ने कल एक रिपोर्ट में लॉकडाउन-5 को लेकर किए गए दावों और कयासों को खारिज कर दिया था> मंत्रालय ने कहा था कि इस रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन-5 की घोषणा को लेकर किए जा रहे तमाम दावे केवल कयास हैं।
17 मई को भी हुई थी कैबिनेट सचिव की मीटिंग
17 मई को भी कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की थी। इस दौरान राज्यों को ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने से जुड़ी चर्चा हुई थी और कोरोना के संकट को लेकर राज्यों के किए जा रहे प्रयासों पर समीक्षा की गई थी। तब लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था।
देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना के 1,58,930 मरीज हो चुके हैं। इसमें से 4540 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 67901 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी भी देश में 86 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 56 हजार केस हैं। इसके बाद तमिलनाडु मे 18 हजार, दिल्ली में 15 हजार, गुजरात में 15 हजार और राजस्थान में 7 हजार केस हैं।
कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...
इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी
लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच
कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप