सार

Sulli Deals Case : इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को निशाना बनाने वाला ऐप बनाने वाले मास्‍टरमाइंड को पिछले हफ्ते इंदौर (Indore) से गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए ओंकारेश्वर ठाकुर की जमानत अर्जी आज दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर दी। 

 

नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने पिछले हफ्ते रविवार को इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को निशाना बनाने वाला ऐप बनाने वाले मास्‍टरमाइंड को इंदौर (Indore) से गिरफ्तार किया था। रविवार को दिल्ली की एक अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। 26 साल के आरोपी ओंकारेश्‍वर ठाकुर पर आरोप है कि उसने 2021 जुलाई में सुल्ली डील ऐप तैयार किया था। आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पूछताछ में उसने बताया था कि मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने की नीयत से उसने यह ऐप बनाया था।  

दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्‍ट्रैटीजिक ऑपरेशंस, स्‍पेशल सेल के डीसीपी केपीएस मल्‍होत्रा के अनुसार ओंकारेश्वर ठाकुर ने GitHub पर ऐप का कोड डवलप किया और फिर GitHub का एक्‍सेस ग्रुप के सभी ट्विटर ग्रुप के सदस्यों को दिया। उसने ट्विटर अकाउंट पर भी ऐप शेयर किया था। ग्रुप के सदस्‍यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्‍वीरें अपलोड कीं। बाद में इसी से मिलता जुलता ऐप बुल्ली बाई क्रियेट किया गया। इसमें तस्वीर सामने आने के बाद मामला संज्ञान में आया और मुंबई की एक महिला पत्रकार ने पुलिस में FIR भी दर्ज कराई।

नीरज से पूछताछ में खुले थे राज 
दिल्ली पुलिस के अनुसार बुल्ली बाई एप मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई से पूछताछ में पता चला कि वो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल आईडी से चैट करता था। वह ग्रुप डिस्कशन में भी शामिल हुआ करता था। उसने ही ओंकारेश्वर के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। उधर, ओंकारेश्वर के पिता का कहना था कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाया गया है। हालांकि उनके आरोपों पर पुलिस ने कहा था कि हमने पूरे मामले की जांच की। ओंकारेश्वर का नाम तब संज्ञान में आया, जब 46 ट्विटर अकाउंट हैंडल पर सेना के वीडियो में कुछ बदलाव दिखे। इसमें वॉयरओवर के साथ ही एंटी कम्युनिटी एंगल दिखे। उन्होंने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो गया कि ये अकाउंट पाकिस्तान से संचालित किए गए थे। 

यह भी पढ़ें
Sulli Deals Case : गिरफ्तार ओंकारेश्वर के पिता ने कहा- बेटे पर लगाए आरोप झूठे, पुलिस बोली - पुख्ता सबूत हैं
Bulli Bai के मास्टरमाइंड Niraj Bishnoi ने Delhi Police को दी सुसाइड की धमकी, Pakistani वेबसाइट भी कर चुका हैक