सार
पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस बाबत नोटिस जारी किया है। इससे बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किल और बढ़ने वाली है।
Supreme Court. पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस बाबत नोटिस जारी किया है। इससे बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किल और बढ़ने वाली है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को निश्चित की गई है। इस मामले को लेकर पहलवान दिल्ली में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने कहा है कि मंच पर सभी पॉलिटिकल पार्टीज का स्वागत है।
7 पहलवानों ने दायर की याचिका
भारतीय कुश्ती संघ के प्रेसीडेंट और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर की मांग की जा रही है लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। इसीलिए 7 पहलवानों के ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी। कोर्ट ने याचिका को संज्ञान में लिया है आदेश दिया है कि सभी महिला याचिकाकर्ताओं के नाम न्यायिक रिकॉर्ड से हटाए जाएं ताकि उनकी पहचान उजागर न होने पाए।
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते रविवार से ही पहलवान धरना दे रहे हैं। पहलवानों का कहना है कि हमारी शिकायत के बावजूद पुलिस उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं है। पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह पर न जाने किस दबाव की वजह से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इस बार पहलवानों ने राजनैतिक दलों का स्वागत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं हैं और सभी दलों का स्वागत करेंगे।
पहलवानों का आरोप- हो रही राजनीति
दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का कहना है कि उनके साथ राजनीति की जा रही है। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें पानी तक नहीं लाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने किसी राजनैतिक दल को मंच तक नहीं आने दिया था लेकिन इस बार सबका स्वागत करते हैं, बशर्ते वे हमारी बात करें।
यह भी पढ़ें