सार

नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस में पीड़िता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई को लिखा लेटर पहुंचा ही नहीं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई ने कहा- न्यूजपेपर पढ़ने के बाद पता चलता है, कि पीड़िता की मां ने उन्हें लेटर लिखा है।  अब सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मंगवाई है। मामलें में सुप्रीम कोर्ट सुनावई करेगा। 

नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस में पीड़िता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई को लिखा लेटर पहुंचा ही नहीं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई ने कहा- न्यूजपेपर पढ़ने के बाद पता चलता है, कि पीड़िता की मां ने उन्हें लेटर लिखा है।  अब सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मंगवाई है। मामलें में सुप्रीम कोर्ट सुनावई करेगा। 

क्या बोले सीजेआई रंजन गोगोई
चीफ जस्टिस के सामने पास्को कानून से जुड़े मामले पर सुनवाई कर रहे थे। तभी उन्होंने उन्नाव मसले का जिक्र किया। सीजेआई ने कहा-  आज मैंने अखबरों में पढ़ा कि पीड़िता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को लेटर लिखा लेकिन मुझे कल पता लगा। मेरे पास अभी तक कोई भी लेटर नहीं आया है। उन्होंने कहा- हम यहां इस तरह के माहौल के बीच सही व्यवस्था स्थापित करना चाह रहे हैं। लेकिन फिर इस तरह की बातें निकलकर सामने आती हैं। सीजेआई ने चिट्ठी मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही रजिस्ट्रार को भी इस बारे में जवाब देने को कहा है। उन्होंने पूछा है अबतक लेटर उनके पास क्यों नहीं आया। अब जब सुनवाई होगी तो ये रिपोर्ट अदालत को सौंप दी जाएगी। साथ ही पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी।  बता दें, पीड़िता की मां की तरफ से यह लेटर लिखा गया था। जिसमें उन्होंने केस को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की थी। पीड़िता की मांग थी कि केस को लखनऊ से दिल्ली भेज दिया जाए।