सार
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे से ही 52 लोगों की टीम तहखाने की जांच कर रही है. दो तहखानों को खोलकर वीडियोग्राफी की जा रही है. प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का सर्वे शुरू हो गया है. 52 लोगों की टीम सर्वे में लगी है. दो तहखानों को खोलकर वीडियोग्राफी की जा रही है. 1500 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. 500 मीटर के इलाके में इंट्री पर बैन लगा दिया गया है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के जरिये सर्वे शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू हुआ है. 12 बजे तक सर्वे चलेगा. प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र, उनके सहयोगी और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर पहुंचे हैं. तहखाने में बिजली की व्यवस्था नहीं है. इसलिए बैटरी लाइट लेकर टीम गई है.
दो तहखानों को खोला गया
तहखाने का दरवाजा बंद था. जिसकी चाबी मिल गई है. दो तहखानों को खोलकर वीडियो और फोटोग्राफी की जा रही है. इससे पहले ग्राउंड फ्लोर पर ही ग्रिल और आसपास वीडियोग्राफी की गई. पूरे परिसर की वीडियोग्राफी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि सर्वे में वादी-प्रतिवादी पक्ष, दोनों पक्ष के अधिवक्ता, एडवोकेट कमिश्नर और नकी टीम डीजीसी सिविल और उनकी टीम, विश्वनाथ मंदिर की टीम और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं. सीएम योगी भी वाराणसी के दौरे पर हैं.
अपडेट जारी है...