सार
पुलिस ने बताया कि एसीपी वेंकटेश प्रसन्ना के नेतृत्व वाली एक टीम गुरूवार को उसे शहर लेकर आई और बाद में उसे एक सेशन कोर्ट में पेश किया जहां से उसे शहर अपराध शाखा की 14 दिन की हिरासत में भेज दिया।
बेंगलुरु (Bengaluru). बॉम्ब ब्लास्ट के कई मामलों में शामिल एक संदिग्ध को मुंबई की एक जेल से बेंगलुरु लाया गया है। पुलिस ने बताया कि एसीपी वेंकटेश प्रसन्ना के नेतृत्व वाली एक टीम गुरूवार को उसे शहर लेकर आई और बाद में उसे एक सेशन कोर्ट में पेश किया जहां से उसे शहर अपराध शाखा की 14 दिन की हिरासत में भेज दिया।
बेंगलुरु के एडिशनल पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक इंटरव्यू में कहा, "हां, हम उसे (जैनलुद्दीन) लेकर आए हैं।"
संदिग्ध की बॉम्ब ब्लास्ट में भागीदारी की जांच करेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि वह 17 अप्रैल 2010 को चिन्नास्वामी स्टेडियम बॉम्ब ब्लास्ट और 28 दिसंबर 2014 को चर्च स्ट्रीट बॉम्ब ब्लास्ट में उसकी भागीदारी की जांच करेगी। वह पुणे में जर्मन बेकरी विस्फोट और मुंबई में तिहरे धमाकों में भी संदिग्ध है। पुलिस ने कहा कि वे अन्य मामलों में भी उसकी भागीदारी की जांच करेगी और इस बात की जांच करेगी कि उसने यहां धमाकों के लिए विस्फोटक कैसे खरीदे।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]