सार

उन्होंने कहा कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के परिवार का एक सदस्य उस आंदोलन का हिस्सा था जिसने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की रिहाई की मांग की थी।

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की जगह आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं अतिशी मर्लेना पर स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए हैं। हाल ही में AAP छोड़ने वाली पार्टी की राज्यसभा सांसद मालीवाल ने AAP नेतृत्व द्वारा इस्तीफा देने की मांग के बाद यह आरोप लगाया है। मालीवाल ने अपने पुराने आरोप को दोहराया कि संसद हमले के दोषियों के साथ अतिशी के परिवार के संबंध हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के परिवार का एक सदस्य उस आंदोलन का हिस्सा था जिसने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की रिहाई की मांग की थी। मालीवाल ने कहा कि अतिशी के माता-पिता के एसएआर गिलानी के साथ करीबी संबंध थे। उन्होंने कहा कि भगवान दिल्ली को बचाए। मालीवाल ने मंगलवार को अतिशी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह एक नाममात्र की मुख्यमंत्री हैं।

आप का आरोप है कि मालीवाल बीजेपी के लिए काम कर रही हैं। पार्टी ने कहा कि अगर उनमें शर्म और नैतिकता है तो उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। मालीवाल AAP उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं। बाद में पार्टी से अलग हो गईं और AAP नेतृत्व की आलोचना करती रही हैं। AAP नेतृत्व मालीवाल के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने के रुख की कड़ी आलोचना कर रहा है।