सार

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में एक कार में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

चेन्नई: तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में पांच लोगों के एक परिवार को कार में मृत पाया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने बताया कि शव एक लावारिस कार में मिले हैं. बुधवार सुबह तिरुचि-कराइकुडी हाईवे पर कार खड़ी मिली. मंगलवार शाम से ही उसी जगह पर कार खड़ी देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो शव बरामद हुए. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय व्यवसायी मणिकंदन, उनकी पत्नी, मां सरोजा और उनके दो बच्‍चों के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उनका घर घटनास्‍थल से 200 किलोमीटर दूर सलेम में है. आशंका जताई जा रही है कि सभी ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं मृतक किसी लेनदेन के कारण तनाव में तो नहीं थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिकंदन स्‍क्रैप के व्‍यापारी थे और कर्ज में डूबे हुए थे. शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल भेज दिया गया है.