सार
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की घटना ने सबको चौंका दिया है। आग भी देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी में लगी है। घटना मुंबई की है।
मुंबईः देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मशहूर और बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी (Tata Nexon EV Fire) में आग लगने का मामला सामने आया है। ये घटना मुंबई की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टाटा मोटर्स ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा है कि वो इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बहुत जल्द ही कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक कार जलने का पहला मामला
पिछले कुछ महीनों में देश में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग (Fire In Electric Vehicle) लग चुकी है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे। इसी बीच इलेक्ट्रिक कार में लगी आग ने ईवी के ग्राहकों को और डरा दिया है। इस घटना से फोरव्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेफ्टी को भी संदेह के कटघरे में ला खड़ा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मुंबई के पंचवटी होटल के पास वसई वेस्ट की है। खबरों के मुताबिक मामला बुधवार का है। जब से इस इलेक्ट्रिक SUV में लगी आग का वीडिया वायरल हुआ है, तभी से कई मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
Tata Motors ने कहा, होगी जांच
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लगने की घटना के बारे में पता चला है। इसके तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हम अपनी पूरी जांच के बाद डिटेल रिपोर्ट प्रजेंट करेंगे। हम हमारे वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए कमिटेड हैं। पिछले 4 वर्षों में देश भर में 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों ने 1 मिलियन किमी से अधिक की दूरी तय कर ली है। उसके बाद यह पहली घटना सामने आयी है।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने का सता रहा डर, तो पढ़ें यह खबर