सार

शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) केस में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चार बार फोन किया, लेकिन ममता ने बात नहीं की।
 

कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को कोलकाता से एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर लाया गया। उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर ऐसी खबर आई है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ से मुंह फेर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पार्थ ने कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की।

आधिकारिक दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि गिरफ्तारी के बाद पार्थ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चार बार फोन किया था, लेकिन ममता बनर्जी ने फोन नहीं उठाया। पार्थ की गिरफ्तारी मेमो में दर्ज है कि गिरफ्तारी के वक्त ईडी के अधिकारियों ने पार्थ को अपने किसी एक परिचित को फोन करने की अनुमति दी थी। पुलिस के अनुसार यह अनुमति इसलिए दी जाती है ताकि गिरफ्तार होने वाला व्यक्ति इसकी सूचना परिवार के किसी सदस्य या परिचित को दे सके।

रात से सुबह तक चार बार किया कॉल
पार्थ ने रात 1:55 बजे और 2:33 बजे ममता बनर्जी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने सुबह 3:37 बजे और 9:35 बजे मुख्यमंत्री को फोन किया, लेकिन बात नहीं हुई। दूसरी ओर टीएमसी की ओर से इस पूरे घटनाक्रम से इनकार किया गया है। पार्टी नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि गिरफ्तार मंत्री द्वारा ममता बनर्जी को फोन करने का कोई सवाल ही नहीं है। उनका मोबाइल फोन ईडी के अधिकारियों ने ले लिया था।

यह भी पढ़ें- पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करने के लिए रखी TMC ने शर्त, कहा-नहीं देंगे दखल लेकिन...

हाईकोर्ट से लगा झटका
पार्थ चटर्जी को कोलकाता हाईकोर्ट से भी झटका लगा है। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने बीमारी की बात बताई थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ईडी ने हाईकोर्ट से शिकायत की कि पार्थ बहाना बनाकर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने पार्थ को एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर भेजने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर पार्थ को भुवनेश्वर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पार्थ के स्वास्थ्य की जांच के लिए चार डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम बनाई गई थी। इस टीम हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेज दिया है। पार्थ की हालत स्थिर बताई गई है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति पद से हटते ही रामनाथ कोविंद के खिलाफ महबूबा ने किया तीखा हमला, संविधान को लेकर कही यह बात