सार
बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अर्पिता के दो घरों से अब तक 50 करोड़ कैश के अलावा 4 करोड़ का सोना और 20 मोबाइल भी बरामद हो चुके हैं। इसी बीच, अर्पिता को लेकर सोशल मीडिया में लोग मजेदार मीम्स और जोक्स बना रहे हैं।
Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी की छापेमारी के बाद अब अर्पिता की 4 कारें गायब हो गई हैं। ईडी सूत्रों का कहना है कि अर्पिता की ये सभी कारें उसके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब हुई हैं। बता दें कि इससे पहले अर्पिता के बेलघोरिया स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा था। इस सोसायटी के बाहर एक नोटिस चस्पा था, जिस पर लिखा था कि अर्पिता ने सोसायटी मेंटेनेंस के 11819 रुपए अब तक नहीं चुकाए हैं। ये खबर जैसे ही आई, सोशल मीडिया पर अर्पिता को लेकर लोगों ने मजेदार मीम्स और जोक्स बनाने शुरू कर दिए।
आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने ट्वीट करते हुए कहा- कुछ भी कहो पर अर्पिता जी ने वफादारी की मिसाल कायम की है। खुद के ऊपर सोसायटी के 11819 रुपए बाकी थे, दरवाजे पर नोटिस लग गया लेकिन दूसरों के पैसे संभाल के रखे।
इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने कहा- अर्पिता के पास छुट्टे पैसे नहीं होंगे भरने को। वहीं, एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कहो बिनोद! दूसरे के पैसे रखने के लिए कितना मिलता है।
वहीं प्रसून बोवड़े नाम के एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- मतलब कितना भी पैसा क्यों न आ जाए, सोसायटी मेंटेनेंस आदमी बहुत लटकाने के बाद ही भरता है।
एक और शख्स रोशन नारायण ने कहा- ये लेडीज जेठालाल निकली। जरूरू सोसायटी का सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े टाइप का होगा, जो बिल्डिंग के मेंटेनेंस के लिए नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपकाता होगा।
कौन है अर्पिता मुखर्जी :
अर्पिता मुखर्जी बांग्ला एक्ट्रेस और नेल आर्टिस्ट है। अर्पिता मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है और कोलकाता के बेलघोरिया में उसका पैतृक घर है। 2008 से 2014 के बीच अर्पिता ने बंगाली और उड़िया फिल्मों में साइड रोल किए हैं। उसने बांग्ला फिल्मों के एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ फिल्म 'मामा भगने' में भी काम किया है। इसके अलावा वो कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा उत्सव समिति की स्टार प्रचारक भी रह चुकी है, जिससे खुद पार्थ चटर्जी जुड़े हुए हैं।
क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला :
- पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने 2016 में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक परीक्षा ली थी। 2017 में जब इसका रिजल्ट आया तो इसमें सिलीगुड़ी की बबीता सरकार का नाम टॉप-20 में था। इसके बाद आयोग ने ये लिस्ट रद्द कर दी थी।
- बाद में आयोग ने नई लिस्ट जारी की जिसमें बबीता से 16 नंबर कम पाने वाली अंकिता अधिकारी का नाम टॉप पर था। अंकिता मंत्री परेश अधिकारी की बेटी है। इसके खिलाफ बबीता और कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे।
- सीबीआई ने इस मामले में पार्थ चटर्जी से पूछताछ की क्योंकि 2016 में वो शिक्षा मंत्री थे। बाद में इस केस में पैसों के हेरफेर के चलते ईडी की एंट्री हुई। ईडी ने पार्थ चटर्जी और उनके करीबियों के घर छापा मारा, जिसमें अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक 50 करोड़ कैश, 2 करोड़ की ज्वैलरी और 20 मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं।
ये भी देखें :
अर्पिता मुखर्जी ने खोल दी ममता बनर्जी के मंत्री की पोल, पूछताछ में कह दी इतनी बड़ी बात