सार

Hyderabad Gangrape: हैदराबाद गैंग रेप मामले को लेकर विवादास्पद बयान देकर तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने खुद की फजीहत करा ली है। उन्होंने इसे मार्डन जमाने से जोड़कर लड़कियों की फैमिली को भी नसीहत दी।  इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद(Shehzad Jai Hind) ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

हैदराबाद, तेलंगाना. हैदराबाद गैंप(Hyderabad Gangrape) ने तेलंगाना सरकार की किरकिरी करा दी है। अब इस मामले में  विवादास्पद बयान देकर तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने खुद की फजीहत करा ली है। उन्होंने इसे मार्डन जमाने से जोड़कर लड़कियों की फैमिली को भी नसीहत दी। इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद(Shehzad Jai Hind) ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। बता दें कि हैदराबाद में बीते 28 मई को एक पब में पार्टी के बाद बाहर निकली लड़की को लिफ्ट के बहाने कुछ युवकों ने मर्सिडीज में ले जाकर रेप किया। पहले पुलिस ने पांच को इस केस में आरोपी बनाया था, लेकिन बाद में एआईएमआईएम विधायक के बेटे का नाम बढ़ा दिया गया है।

pic.twitter.com/Yf0QYZB0Q2

लड़कियों ने क्लब में जाकर गलती की
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने हैदराबाद बलात्कार मामले में नाबालिग पीड़िता को ही दोषी ठहराकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। अली ने कहा कि मार्डन जमाने में लोग गलतियां करते हैं। यानी उनका आशय यह था कि पीड़ित लड़की ने क्लब में पार्टी में जाकर गलती की। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा था कि केस में नाबालिग शामिल हैं, इसलिए जांच में 1-2 दिन की देरी हुई। तेलंगाना पुलिस सख्ती से काम कर रही है। गृह मंत्री महमूद अली ने 8 जून को जुबली हिल्स बलात्कार मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की। लेकिन उन्होंने यह भी कह दिया-"मैं सभी माता-पिता से अपने बच्चों की देखभाल करने की अपील करना चाहूंगा और अगर वे स्वतंत्र रूप से घूमते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा और हम यह भी देखेंगे और कोशिश करेंगे कि आने वाले दिनों में उन्हें कैसे नियंत्रित किया जाए।" अली ने युवाओं के बिगड़ने के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह जानते हैं, इस मार्डन युग में मोबाइल फोन, व्हाट्सएप से बच्चे/युवा खराब हो रहे हैं। इस लिए यह माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे ध्यान रखें।

अली के विवादास्पद बयान पर  भाजपा प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने आपत्ति ली है। उन्होंने tweet किया कि हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों में 5 रेप देख गए। एक हफ्ते में 3 नाबालिगों से रेप! यह सुनिश्चित करने के बजाय कि पुलिस 'बेटी बचाओ' के बजाय 'वीवीआईपी बेटा बचाओ' न करे...तेलंगाना के एचएम महमूद अली ने आधुनिक जमाना पर जोर दिया। क्या इस शख्स को KCR बर्खास्त करेंगे? या TRS इससे सहमत है? 

pic.twitter.com/XKuppV9e5n

यह भी पढ़ें
Hyderabad Gangrape में ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक का बेटा नामजद, पहले से हिरासत में चार आरोपी
हेट स्पीच को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में, नुपूर शर्मा सहित जर्नलिस्ट सबा नकवी सहित 9 पर FIR