सार

तेलंगाना में नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादे को पूरा करते हुए महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए फ्री बस सेवा शुरू कर दी है। इस योजना को लड़कियों, महिलाओं के खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

 

Telangana Free Bus Service. तेलंगाना में नई बनी कांग्रेस सरकार ने शनिवार 9 दिसंबर से महालक्ष्मी स्कीम की शुरूआत कर दी है। इस योजना के तहत महिलाओं, लड़कियों और ट्रांसजेंडर लोगों को तेलंगाना राज्य की बसों में मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा। आधिकारिक रिलीज में तेलंगाना सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 6 गारंटी महालक्ष्मी स्कीम लांच कर दी गई है। इसकी शुरूआत शनिवार से हो गई है।

18 सितंबर को किया गया था ऐलान

जैसा कि आप जानते होंगे कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनीफेस्टो में 18 सितंबर 2023 को महालक्ष्मी स्कीम का ऐलान किया गया है। इस स्कीम के अनुसार कांग्रेस पार्टी महिलाओं को बसों में फ्री सेवा देने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत सिर्फ फ्री सर्विस के अलावा महिलाओं के हर महीने 2500 रुपए का आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा। बीते गुरूवार को तेलंगाना सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस की 6 गारंटी वाले महालक्ष्मी स्कीम का ऐलान कर दिया था। इस योजना के तहत हर आयु वर्ग की महिलाओं के तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की बसों में राज्य के भीतर कहीं भी आने जाने में कोई किराया नहीं देना होगा। यह स्कीम 9 दिसंबर 2023 से लागू कर दी गई है।

कांग्रेस की 6 गारंटी महालक्ष्मी स्कीम

यह योजना तेलंगाना राज्य के स्थायी निवासियों के लिए लागू की जा रही है। इससे राज्य की बसों से राज्य की सीमा के भीतर मुफ्त ट्रैवल किया जा सकता है। स्टेट बसों के अलावा पल्ले वलुगू और एक्सप्रेस बसों में भी यह सुविधा दी जाएगी। दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों और एक्सप्रेस बसों में राज्य की सीमा के भीतर तक ही यह छूट लागू रहेगी। रिलीज में कहा गया है कि जितनी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा, उसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी। टीएसआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्ट ने कहा है कि स्कीम लागू होने के बाद जरूरी एक्शन लिया जाएगा और इसमें निरंतर सुधार करने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें

ISIS टेरर मॉड्यूल केस में NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 जगहों पर छापेमारी