सार

दक्षिण भारत के कर्नाटक में पिछले कुछ महीनों से जारी हिजाब विवाद के बीच अब केरल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी जंक्शन पर एक पुजारी बुर्का पहन कर संदिग्ध रूप से घूम रहा था। पुलिस ने उसे शक के आधार पर धर दबोचा। 

Temple priest Caught wearing burqa: दक्षिण भारत के कर्नाटक में पिछले कुछ महीनों से जारी हिजाब विवाद के बीच अब केरल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी जंक्शन पर एक पुजारी बुर्का पहन कर संदिग्ध रूप से घूम रहा था। इस पर वहां के ऑटो ड्राइवरों को उस पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी खबर रेलवे पुलिस को कर दी। पुलिस ने उसे पकड़ कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बुर्का पहनने की जो वजह बताई, उसे सुन किसी को यकीन नहीं होगा। 

पुजारी ने ये बताई बुर्का पहनने की वजह :  
रिपोर्ट के मुताबिक, कोयिलैंडी जंक्शन पर पुलिस ने बुर्का पहने एक शख्स को पकड़ा। 28 साल के इस शख्स का नाम जिष्णु नंबूथरी है, जो मेप्पयुर के पास एक मंदिर में पुजारी है। पुलिस ने जब उससे बुर्का पहनने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसे चिकन पॉक्स था, इसलिए वो बुर्का पहन कर घूम रहा था। 

पुलिस ने छोड़ा, पर शुरू की निगरानी : 
नंबूथरी ने बताया कि चिकन पॉक्स की वजह से उसे दूसरे कपड़े पहनने में काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में उसके दिमाग में ढीले-ढाले बुर्के को पहनने का आइडिया आया। हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में उसके शरीर से चिकन पॉक्स के कोई निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने नंबूथरी से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया है। लेकिन जब से ये खबर सामने आई तभी से इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

पुजारी की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं : 
पुलिस के मुताबिक, उन्हें शिकायत मिली थी कि जिष्णु नंबूथिरी नाम का एक पुजारी संदिग्ध रूप से कोइलैंडी स्टेशन पर घूम रहा है। कुछ ऑटो ड्राइवरों को उसकी एक्टिविटी संदिग्ध लगी तो उन्होंने हमें सूचना दी। उसे पकड़ने पर पता चला कि बुर्के के अंदर कोई औरत नहीं बल्कि एक पुजारी है। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। कोई क्राइम हिस्ट्री न देखते हुए हमने फिलहाल उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। हालांकि, हमारी टीम उस पर बराबर नजर रखे हुए है। 

कुछ दिनों पहले बरेली में भी बुर्का पहने मिला था शख्स : 
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में इसी तरह का केस सामने आया था। तब रामलीला के दौरान मंच के पास लोगों ने एक संदिग्ध आदमी को बुर्का पहने हुए पकड़ा था। लोगों का कहना था वो मेले में बेफिजूल इधर-उधर घूम रहा था। इस पर उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब उसे पकड़ कर बुर्का हटाया गया तो वा युवक निकला। बाद में लागों ने गुस्से में उसकी जमकर पिटाई की थी। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसका कहना था कि वो अल्लाह की मर्जी से वहां पहुंचा था। 

ये भी देखें : 

ईरान: क्यों अपने बाल काट रही महिलाएं, सरेआम जला रहीं हिजाब; कहीं इसके पीछे ये वजह तो नहीं?

हिजाब को लेकर सुलग रहे ईरान की 8 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, 2 हीरोइनें कर चुकीं बॉलीवुड में काम