Jammu Kashmir Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई

Jammu Kashmir Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का शिकार हुआ टेंपो ट्रैवलर का नंबरJK06-4847 था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कई शव खाई में बिखरे हुए नजर आए।

इस दुर्घटना में अब तक सात लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में अब तक करीब सात लोगों की मौत और 10 से 15 लोगों के घायल हैं। हालांकि, मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।