सार

बेंगलुरु पुलिस ने बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पांच आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकियों और उनके करीबियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

 

बेंगलुरु। पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु पुलिस के सेंट्रल क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में यह कामयाबी मिली।

पकड़े गए पांच लोगों की पहचान सुहैल, उमर, तबरेज, मुदासिर और फैजल रब्बानी के रूप में की गई है। इनमें से तीन से पूछताछ की जा रही है। इस आतंकी मॉड्यूल का कथित मास्टरमाइंड जुनैद भागने में सफल रहा। पांचों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है।

बेंगलुरु में बड़ा आतंकी हमला करने की बना रहे थे योजना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों पर बेंगलुरु में बड़ा आतंकी हमला करने की योजना बनाने का आरोप है। ये लोग ISIS मॉड्यूल के हिस्सा हैं। कथित रूप से जुनैद इस मॉड्यूल का प्रमुख है। जुनैद के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। उसे पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई (Inter-Services Intelligence ) से मदद मिल रही है। जुनैद आईएसआई से गुजरात सीमा और पंजाब सीमा के रास्ते विस्फोटक की सप्लाई को लेकर संपर्क में था।

सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बयान जारी कर कहा है कि पकड़े गए सभी पांचों आरोपी 2017 में हुए हत्या के एक मामले में आरोपी हैं। इन्हें गिरफ्तार कर परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल भेजा गया था। जेल में वे आतंकवादियों के संपर्क में आए थे। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने इनके पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। इसके साथ ही चार वॉकी-टॉकी, सात पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। सेंट्रल क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि आतंकियों का यह मॉड्यूल बेंगलुरु में धमाके करने की योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस मॉड्यूल के पीछे लगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों को मारी गोली, खतरे से बाहर है स्थिति

पूर्व सीएम बोम्मई ने की मांग- NIA को सौंपा जाए केस

कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने आतंकियों की गिरफ्तारी पर कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है। आतंकी बेंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके करना चाहते थे। यह मामला एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए।