सार

जम्मू कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। 

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा के समबूरा में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

जवाबी कार्रवाई में आतंकी हुए ढेर
पुलिस ने बताया, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए। हालांकि, अभी तीसरे की तलाश जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। 

अब तक 160 आतंकी हुए ढेर
जम्मू कश्मीर में आतंकी के लिए 2020 काल बनकर आया है। सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशनों में इस साल 160 आतंकी मारे गए हैं। इनमें कई बड़े कमांडर और विदेशी आतंकी भी शामिल हैं। वहीं, इस साल आतंकी बनने वाले युवाओं की संख्या में भी काफी कमी आई है।