सार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के गुंधा-खवास गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। शनिवार को मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।

 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ राजौरी जिले के बुधल इलाके के गुंधा-खवास गांव शुरू हुआ। अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ रविवार सुबह तक जारी है। पुलिस मौके पर मौजूद है।

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों की जान गई थी। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि हलाण वन क्षेत्र में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सेना के जवान करीब आए तो आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिसके चलते तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।