सार
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए। हालांकि, आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस को उनके पास 1 एके 47 राइफल और 2 पिस्तोल मिली हैं।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकियों में 2 लश्कर ए तैयबा के और एक हिजबुल का कमांडर था। अब डोडा जोन आतंकी रहित हो गया है। यहां कोई भी सक्रिय आतंकी अब नहीं बचा। पुलिस को उनके पास 1 एके 47 राइफल और 2 पिस्तोल मिली हैं।
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अनंतनाग से खुलचोहर इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं।
त्राल में भी नहीं बचा कोई आतंकी
इससे पहले कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताय था। 1989 से त्राल में आतंकी सक्रिय थे, लेकिन अब यहां हिजबुल या किसी दूसरे संगठन का कोई आतंकी मौजूद नहीं है, सभी मारे जा चुके हैं। ऐसा 31 साल में पहली बार हुआ।
आतंकी की मां गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने 2 साल पहले मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की मां को गिरफ्तार किया है। महिला पर गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि महिला ने आतंकी संगठन में दो युवाओं को भी शामिल कराया है। इसके अलावा महिला की एक फोटो भी जारी की गई है। इसमें वह एके-47 राइफल के साथ दिख रही है।
इस महीने ढेर हुए 49 आतंकी
1 जून- नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
- 2 जून- पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढेर किए गए।
- 3 जून- पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों का एनकाउंटर किया।
- 5 जून- राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
- 7 जून- शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 8 जून- शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
- 10 जून- शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर।
- 13 जून- कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी ढेर।
- 14 जून- शोपियां के तुर्कवनगम में 3 आतंकी मारे गए।
- 18 जून- अवंतीपोरा 4 आतंकी ढेर।
- 19 जून- शोपियां में 4 आतंकी ढेर।
- 21 जून- सुरक्षाबलों ने शोपियां में 3 आतंकी मार गिराए।
- 23 जून - पुलवामा में 2 आतंकी मारे गए।
- 25 जून- बारामूला के सोपोर में 2 आतंकी ढेर।
- 26 जून- त्राल में 3 आतंकी मारे गए।
- 29 जून- अनंतनाग के खुलचोहर में 3 आतंकी मारे गए।