सार

भारत में कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 39 लोग कोरोना के चपेटे में आ गए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में 24 घंटे के भीतर 6 नए मामले सामने हैं, जिसमें केरल में पांच और तो चेन्नई में एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

नई दिल्ली. दुनिया के 70 से अधिक देशों में कोरोना का कहर जारी है। वहीं, भारत में भी कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है। जिसका नतीजा है कि अब तक कुल 39 लोग कोरोना के चपेटे में आ गए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में 24 घंटे के भीतर 6 नए मामले सामने हैं, जिसमें केरल में पांच और तो चेन्नई में एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है। कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर अब 39 हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पटनमथिट्टा जिले के 5 लोगों की रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई है। 

इटली से लौटे 3 लोग पाए गए संक्रमित 

केरल के पटनमथिट्टा में संक्रमित पाए गए 5 लोगों में से 3 लोग 29 फरवरी को इटली से लौटे हैं। जबकि दो अन्य संक्रमित उनके संबंधी है। सभी संक्रमितों को पटनमथिट्टा जनरल अस्पताल में अलग वार्ड में कड़ी निगरानी में रखा गया है। शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

घबराए नहीं निपटने के लिए तैयार हैंः दिल्ली सीएम 

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के लोगों से अपील है कि यदि आपके पड़ोस में कोई व्यक्ति पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है तो कृपया सरकार को सूचित करें।' 

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 25 अस्पतालों में 168 पृथक बेड बनाए गए हैं। नियोक्ताओं से अपील है कि वे पृथक रखे गए लोगों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि उनकी आजीविका प्रभावित नहीं हो। 

पर्यटकों के आने पर लगी पाबंदी 

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विदेशियों को जारी किए जाने वाले प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) को अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विदेशियों को राज्य में प्रवेश करने के लिए पीएपी की आवश्यकता होती है। अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से लगती है।

'बाहर से आए लोगों की वजह से फैल रहा संक्रमण'

सरकार के इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पीएपी जारी करने वाले सभी अधिकारियों को अगले आदेश तक परमिट जारी करने की प्रक्रिया निलंबित करने का निर्देश दिया है।

सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘‘ऐसा पता चला है कि भारत में कोविड-19 के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं और यह संख्या बढ़ रही है। ऐसा भी मालूम चला है कि भारत में कोरोना वायरस मुख्यत: उन पर्यटकों से फैला है जो हाल फिलहाल में विदेश गए थे या उन पर्यटकों से फैला है जो भारत आए थे।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रोटेक्टेड एरिया परमिट जारी करने की प्रक्रिया अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया गया है।’’ इससे पहले सिक्किम ने भी विदेशियों पर ऐसी ही पाबंदियां लगाई। हिमालयी देश भूटान ने भी दो हफ्तों के लिए विदेशी पर्यटकों के वास्ते अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है।

दिल्ली में मिला पहला मरीज 

सबसे पहले फरवरी माह में केरल में तीन मामले सामने आए थे। जिसके बाद तीनों पीड़ित ठीक हो चुके हैं। लेकिन अब 5 और नए मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद मार्च में दिल्ली में एक केस आया, जिसकी वजह से उसके 6 जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए। वहीं इटली से आए कुल 18 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए, जिनमें से एक भारतीय और 17 इटली के नागरिक हैं। इसके साथ ही तेलंगाना में दूसरा मरीज पाया गया था। 

ठीक हो चुके हैं 3 मरीज 

दिल्ली और तेलंगाना में मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतर्कता बढ़ गई। जिसके बाद गुरुग्राम, गाजियाबाद, तेलंगाना, तमिलनाडु से एक-एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पहचान की गई। वहीं लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस के आए 39 पॉजिटिव मामलों में से तीन का इलाज हो चुका है। ऐसे में अब कोरोना वायरस के 36 मरीजों का इलाज जारी है।