सार

देश में ओमीक्रोन (Omicron) के 220 मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यह मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। नीति आयोग ने कहा कि हम बहुत बारीकी से ओमीक्रोन के पैटर्न को जांच रहे हैं। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जयपुर में 4 और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित मिले। इनमें से एक विदेशी नागरिक का दिल्ली में इलाज चल रहा है। जयपुर के सरकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग में चार लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि इन रोगियों में संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं है और तीन की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। चार नए मरीज मिलने से देश में देश में में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के 220 मरीज हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यह मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

इधर,  ओमीक्रोन के बदलते पैटर्न को स्वास्थ्य मंत्रालय बहुत ही बारीकी के साथ देख रहा है। यह जानकारी नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने दी। उन्होंने कहा कि  कोविड हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है। हम नए मामलों के पैटर्न को बहुत ही बारीकी के साथ देख रहे हैं। बूस्टर डोज के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा है कि बूस्टर डोज को लेकर निर्णय सोच समझकर लिया जाएगा। यह वैज्ञानिक सोच पर आधारित होगा। हम देखेंगे कि कब इसकी जरूरत है। 

कहां-कितने केस

दिल्ली57
महाराष्ट्र54
तेलंगाना24
कर्नाटक19
राजस्थान22
केरल15
गुजरात14
आंध्र प्रदेश1
चंडीगढ़1
पश्चिम बंगाल1
ओडिशा2
तमिलनाडु1
जम्मू-कश्मीर3
गोवा4
उत्तर प्रदेश2
कुल220

एक दिन में कोविड 19 के 6,317 मामले 
पिछले चौबीस घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई। 78,190 मरीज इलाज करवा रहे हैं। इलाजरत मरीजों का यह आंकड़ा 575 दिन में सबसे कम है। 24 घंटे में 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई है। देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। 

झारखंड के कोडरमा में एक दिन में 12 मामले
झारखंड में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। राज्य की राजधानी रांची में एक दिन में 9 और कोडरमा में 12  मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक दिन में 24 नए मामले सामने आए, जिनमें से 50 फीसदी कोडरमा से हैं। झारखंड में अभी कुल 170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,142 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें
दिल्ली में ऑमिक्रॉन का पहला मरीज डिस्चार्ज, घर के बाहर खड़े सुरक्षागार्ड, दुबई से आया था व्यापारी, बताई कहानी
Omicron ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने राज्यों से कहा- वॉर रूम एक्टिव करें, नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध शुरू करें