सार

THIRUVANANTHAPURAM Lok Sabha Election Result 2024: RAJEEV CHANDRASEKHAR, Bharatiya Janata Party ने पहले राउंड से लगातार बढ़त बनाई हुई थी। हालांकि अंतिम राउंड की वोटिंग में शशि थरूर आगे हो गए । कांग्रेस नेता को 358155 (+ 16077) वोट मिले हैं ।

THIRUVANANTHAPURAM Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम सीट पर राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से शशि थरूर (Shashi Tharoor) और भाकपा ने पन्नियन रवींद्रन को प्रत्याशी बनाया था । RAJEEV CHANDRASEKHAR, Bharatiya Janata Party ने पहले राउंड से लगातार  बढ़त बनाई हुई  थी। हालांकि अंतिम राउंड की वोटिंग में शशि थरूर आगे हो गए । कांग्रेस नेता को 358155 (+ 16077) वोट मिले हैं । वहीं  राजीव चंद्रशेखर   342078 ( -16077) वोट मिले हैं। 

दिन के 3 बजकर 30 मिनिट के बाद कांग्रेस के शशि थरुर तकरीबन 15 हजार वोटों से आगे हो गए हैं।  

तिरुवनंतपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- कांग्रेस नेता शशि थरूर 2009-2019 तक तीन बार तिरुवनंतपुरम से सांसद चुने गए हैं।

- 2019 के चुनाव में शशि थरूर ने बताया था कि उनपर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

- डॉक्टरेट तक पढ़ने वाले थरूर ने अपनी संपत्ति 35 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी। उन पर कोई कर्ज नहीं था।

- 2014 के चुनाव में थरूर पर कोई केस दर्ज नहीं था। उनके पास 23.02 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी। कर्ज नहीं था।

- 2009 के आम चुनाव में थरूर ने बताया था कि वह एक आपराधिक मामले में आरोपी हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 21.24 करोड़ रुपए बताई थी ।

- 2005 में तिरुवनंतपुर में उप चुनाव हुआ था। तब सीपीआई के पन्न्यन रवीन्द्रन को जीत मिली थी।

- पन्न्यन रवीन्द्रन ने कांग्रेस के उम्मीदवार वी.एस. शिवकुमार को हराया था।

- तिरुवनंतपुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें (तिरुवनंतपुरम, कजाकुट्टम, वट्टियूरकावु, नेमोम, कोवलम, नेय्याट्टिनकारा और परसाला) शामिल हैं।

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में तिरुवनंतपुरम सीट पर 1371427 मतदाता थे, जबकि 2014 में वोटर्स का आंकड़ा 1272748 था। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. शशि थरूर को 416131 वोट देकर तिरुवनंतपुर की जनता ने 2019 में सांद बनाया। शशि थरूर ने बीजेपी प्रत्याशी कुम्मनम राजशेखरन को हराया था। उन्हें 316142 वोट मिला था। वहीं, तिरुवनंतपुरम चुनाव 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर सांसद बने। उन्हें 297806 वोट, जबकि बीजेपी प्रत्याशी ओ. राजगोपाल 282336 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 15470 वोट था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट