सार

पूरे देश में टमाटर की कीमतों ने रसोई के पूरे बजट को चरमरा डाला है। देश के अलग-अलग जगहों पर 60 से 100 रुपए तक टमाटर बिक रहा है। कई जगहों पर उत्पाद में कमी के कारण ऐसी नौबत आ गई है। 

नई दिल्लीः एक महीने पहले तक नींबू की बढ़ी कीमतों की वजह से लोग परेशान थे। लेकिन अब टमाटर (Tomato) ने लोगों के बजट को हिला डाला है। खुदरा बाजार में 80-100 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहा है। बढ़ी कीमतों की वजह से टमाटर आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा है। देशभर में इसकी कीमत में बढ़ोतरी है। बड़ी मंडियों की बात करें तो दिल्ली के आजादपुर मंडी से लेकर आंध्र प्रदेश तक, बिहार के गुलाबबाग मंडी से लेकर महाराष्ट्र तक 40 से 80 रुपया प्रति किलो टमाटर बिक रहा है। सब्जी बाजार के थोक विक्रेताओं ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण यह कीमत बढ़ी है। 

रसोई का बजट चरमराया
भीषण गर्मी के कारण सीजनल सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। बाजार के जानकार बताते हैं कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर सस्ता होने के कारण टमाटर की कीमतों में भी गिरावट आ सकती है। लेकिन पिछले तीन दिनों से बढ़ी कीमतों ने लोगों के पॉकेट पर काफी असर डाला है। इस महंगाई के कारण रसोई का पूरा बजट चरमरा गया है। मजबूरी में अलग-अलग चीजों में कटौती करनी पड़ रही है। टमाटर कारोबारियों के मुताबिक कई जगहों पर टमाटर की फसल खराब हो गई। कोटा, महाराष्ट्र के कई विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर एक वायरस के कारण खराब हो गया। जिस कारण पहले की तरह टमाटर मार्केट में नहीं आ रहा है। 

टमाटर का उत्पादन कम
कई राज्यों में टमाटर का उत्पादन पिछले साल की तुलना में इस साल 50 से 60 फीसदी कम हुआ है। इंदौर के एक थोक बाजार में 1000 से 1100 रुपए प्रति 24 किलो टमाटर बिका है। व्यापारियों के मुताबिक पिछले 15 दिनों में टमाटर के भाव में लगभग 100 फीसदी की वृद्धि हुई है। कीमत 60 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है। फिलहाल थोक बाजारों में टमाटर 40 से 80 रुपये किलो के बीच है। थोक विक्रेता ने बताया कि आनेवाले दिनों में टमाटर का सीजन शुरू हो रहा है। वहीं इसकी आवक कमजोर है। इस कारण भाव में तेजी देखी जा रही है। 

नहीं पहुंची टमाटर की गाड़ी 
जबलपुर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर कृषि उपज मंडी में अनाज की आवक पिछले दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रही। सरसों की आवक में डेढ़ सौ क्विंटल का इजाफा हुआ लेकिन मंडी में टमाटर की गाड़ी नहीं पहुंची। इस कारण विक्रेता कह रहे हैं कि फुटकर दामों में इजाफा हो सकता है। मंडी में सब्जी की कुल आवक 670 क्विंटल व फल की कुल आवक 420 क्विंटल रही। इसका असर मंडी में दिखाई दिया। वहीं वाराणसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टमाटर का रेट 80 रुपए प्रति किलो है, तो परवल का रेट 60 रुपए प्रति किलो है। 

सरकारी दुकानों पर बिकेंगे टमाटर
चेन्नई की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य भर में 65 कृषि ताजा सब्जी पन्नई पसुमाई की दुकानों के माध्यम से बेचे जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि मांग के अनुसार टमाटर को राशन की दुकानों पर भी बेचा जाएगा क्योंकि इसकी कीमत बढ़ने के आसार हैं। पन्नई पसुमई की दुकानों के माध्यम से बेचे जानेवाले टमाटर स्थानीय किसानों से मंगवाए जाएंगे। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बारिश के कारण आपूर्ति की कमी हो गई। जिस कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमत 90 से 100 रुपए क पहुंच गई। वहीं मैसूर में 70 रुपया प्रति किलो टमाटर की बिक्री हुई।