- Home
- National News
- 12 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 20 बड़ी खबरें: बिहार में जंगलराज पर NDA में ही फूट? Apple 17 भारत में होगा मैन्युफैक्चर
12 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 20 बड़ी खबरें: बिहार में जंगलराज पर NDA में ही फूट? Apple 17 भारत में होगा मैन्युफैक्चर
12 July 20 Big News: देश में शनिवार को कई खबरें सुर्खियों में रहीं, एयर इंडिया क्रैश जांच रिपोर्ट को पायलट एसोसिएशन ने गंभीर सवाल खड़े किए, बिहार में अपराध पर एनडीए दलों में फूट साफ दिख रही। IIM-कलकत्ता रेप केस, iPhone 17 अपडेट ने भी ध्यान खींचा।

1. आयुष और AI की जोड़ी को WHO की मंजूरी
WHO ने 'Mapping the Application of Artificial Intelligence in Traditional Medicine' नामक तकनीकी रिपोर्ट जारी की है, जो भारत के सुझाव पर आधारित है। इसमें आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी और सोवा-रिग्पा जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को मान्यता दी गई है। यह WHO द्वारा इस क्षेत्र में जारी की गई पहली वैश्विक रूपरेखा है, जिससे भारत की तकनीकी-आधारित स्वास्थ्य कूटनीति को मजबूती मिलती है।
2. टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या में पिता गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में उनके पिता दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके की है, जहां राधिका को गोली मार दी गई थी। आरोप है कि किसी पारिवारिक विवाद के चलते पिता ने ही बेटी को गोली मारी, जिससे समाज में स्तब्धता फैल गई है।
3. अंतरिक्ष से भारत की ऐतिहासिक वापसी: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को लौटेंगे धरती पर
पहले भारतीय ISS यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी की तारीख तय हो चुकी है। 14 जुलाई को शाम 4:30 बजे (IST) ISS से उनका स्पेसक्राफ्ट Undock करेगा और 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया तट के पास वह समुद्र में उतरेगा (Splashdown)। ISRO और NASA की साझा मिशन से जुड़े इस ऐतिहासिक अभियान की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है।
4. एयर इंडिया 171 क्रैश: ALPA इंडिया ने जांच की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
Air India फ्लाइट 171 की दुर्घटना पर जारी की गई प्रारंभिक रिपोर्ट के खिलाफ पायलट्स एसोसिएशन ALPA इंडिया ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच पहले से ही पायलट्स को दोषी मानकर की जा रही है। साथ ही, रिपोर्ट के बिना हस्ताक्षर और मीडिया में लीक होने पर भी चिंता जताई गई है। एसोसिएशन ने पारदर्शिता के लिए जांच में पायलट प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की है।
5. हादसा या आत्महत्या? एविएशन एक्सपर्ट ने उठाए गंभीर सवाल
भारत के प्रमुख एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन मोहन रंगनाथन ने दावा किया है कि एयर इंडिया फ्लाइट 171 की दुर्घटना जानबूझकर की गई हो सकती है। उन्होंने बताया कि दोनों फ्यूल स्विच को मैन्युअली ‘कटऑफ’ करना तकनीकी गलती नहीं बल्कि एक संभावित मानसिक तनाव या आत्मघाती कदम का संकेत हो सकता है। यह दावा विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और तकनीकी विवरणों पर आधारित है।
6. बिहार में अपराध पर सियासी उबाल: चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोजपा नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि बिहारवासियों को अब और कितनी हत्याओं का सामना करना पड़ेगा? यह बयान विक्रम झा हत्याकांड और अन्य घटनाओं के बाद सामने आया है, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था पर गहन बहस छिड़ गई है।
7. पटना हत्याकांड पर तेजस्वी का वार: CM क्यों हैं चुप?
तेजस्वी यादव ने व्यापारी विक्रम झा की हत्या को लेकर नीतीश सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टैक्स ट्रांसफर माफिया राज्य में अराजकता फैला रहा है और मुख्यमंत्री पूरी तरह निष्क्रिय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और जनता जवाब मांग रही है।
8. भाषा विवाद पर बृजभूषण सिंह की खरी-खरी: राज ठाकरे को दी चेतावनी
भाषा विवाद को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को कहा कि उनकी राजनीति भाषा के आधार पर समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर भारत और महाराष्ट्र का रिश्ता अटूट है और इसे राजनीतिक फायदों के लिए नहीं तोड़ा जा सकता।
9. मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत: NMC की तीन-स्तरीय शिकायत प्रणाली
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल छात्रों की शिकायतों को समय पर हल करने के लिए एक थ्री-टियर ग्रीवेंस सिस्टम की सिफारिश की है। अब छात्रों की शिकायतें मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय और राज्य स्तर पर सुनी और सुलझाई जाएंगी। इसमें फीस, स्टाइपेंड, रैगिंग जैसे मुद्दे शामिल होंगे।
10. पीएम मोदी का रोजगार मेले में संबोधन: युवाओं को दिए 51,000 नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि सरकार युवाओं को नई सदी के रोजगार अवसरों के लिए तैयार कर रही है। उन्होंने स्टार्टअप, इनोवेशन और रिसर्च के इकोसिस्टम को नई पीढ़ी के लिए लाभकारी बताया।
11. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर संकट: नेपाल-चीन पुल बहा, तीर्थयात्री फंसे
नेपाल के रसुवागढ़ी बॉर्डर पर चीन से जोड़ने वाला मितेरी पुल मंगलवार को आई बाढ़ में बह गया। इससे कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नेपाली संगठन TAAN ने चीन से वैकल्पिक मार्गों को खोलने की मांग की है।
12. वायुसेना जगुआर क्रैश: 4 दिन बाद मिला ब्लैक बॉक्स, जांच में तेजी
राजस्थान के चूरू जिले में हुए वायुसेना के जगुआर क्रैश की जांच में ब्लैक बॉक्स मिलने से राहत मिली है। इससे तकनीकी गड़बड़ियों या मानवीय त्रुटियों की सही जानकारी सामने आ सकेगी।
13. उदयपुर फाइल्स पर रोक: कन्हैयालाल की पत्नी ने पीएम मोदी को लिखा भावुक पत्र
दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा फिल्म 'Udaipur Files' की रिलीज पर रोक के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा साहू ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर फिल्म को रिलीज करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके पति की हत्या की सच्चाई को दुनिया के सामने लाएगी।
14. IIM कलकत्ता रेप केस में नया मोड़: छात्रा के पिता बोले, रेप नहीं हुआ
IIM-कलकत्ता की एक छात्रा ने हॉस्टल में रेप की FIR दर्ज कराई थी, लेकिन उसके पिता ने दावा किया कि वह ऑटो से गिरकर घायल हुई थी और पुलिस के दबाव में शिकायत दर्ज की गई। आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामला जांच में है।
15. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत: 'मालिक' का दो दिन में ₹6.95 करोड़ कलेक्शन
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' को पहले दो दिन में औसत प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन ₹3.75 Cr और दूसरे दिन ₹3.2 Cr की कमाई हुई। फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी सीमित रही, हालांकि स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।
16. गेमिंग में एसएस राजामौली का डेब्यू: डेथ स्ट्रैंडिंग 2 में कैमियो
‘आरआरआर’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पॉपुलर वीडियो गेम 'डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच' में कैमियो किया है। गेम मेकर हिदेओ कोजिमा द्वारा तैयार इस गेम में राजामौली की मौजूदगी से भारतीय गेमिंग फैंस को खास सरप्राइज मिला है।
17. दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मलबे में करीब 12 लोगों के फंसे होने की संभावना है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
18. भारत में iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू, फॉक्सकॉन ने भेजे पार्ट्स
iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू हो चुकी है। फॉक्सकॉन ने डिस्प्ले, कैमरा और अन्य कंपोनेंट्स भारत में भेजे हैं। यह भारत को Apple के मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
19. NEET UG 2025: काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू
MCC ने NEET UG 2025 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और इसमें ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कोर्सेस शामिल होंगे। छात्र https://mcc.nic.in से आवेदन कर सकते हैं।
20. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में बनाया नया रिकॉर्ड, धोनी को पछाड़ा
लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में एमएस धोनी का 349 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। यह पंत का SENA देशों में दूसरा 350+ रन का प्रदर्शन है।