सार
ओडिशा के ढेनकेनाल जिले में टू-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट टेक-ऑफ के कुछ ही देर में क्रैश हो गया। हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। वहीं, हादसे की असली वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
ढेनकेनाल. ओडिशा के ढेनकेनाल जिले में टू-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट टेक-ऑफ के कुछ ही देर में दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। कैप्टन झा बिहार के रहने वाले थे, जबकि फातिमा तमिलनाडु की थीं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसा बिरासला एयरस्ट्रिप पर हुआ।
सूचना मिलने पर गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी फिलहाल टेक्निकल फॉल्ट को हादसे की वजह मान रहे हैं। घटना की जांच के बाद सही वजह पता चल पाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मौसम की स्थिति भी हादसे की वजह हो सकती है।
ढेंकनाल की एसपी अनुपमा जेम्स ने बताया, 'शुरुआती चरण में जांच जारी है, घटना सोमवार सुबह की है, एयरक्राफ्ट टेकऑफ करते वक्त ही क्रैश हो गया।'