सार
फ्लाइंग किंग के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है। 91 वर्षीय मिल्खा सिंह का देर रात कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री से लेकर फिल्म, समाज की तमाम शख्सियतों ने श्रद्धांजलि दी है।
नई दिल्ली. फ्लाइंग किंग मिल्खा सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है। 4 बार के एशियन गोल्ड मेडलिस्ट मिल्खा सिंह ने अपने करियर में कई खिताब जीते। मिल्खा सिंह ने 1956, 1960 और 1964 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनके निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री सहित राजनीति, फिल्म, समाज की तमाम शख्सियतों ने श्रद्धांजलि दी है।
तमाम शख्सियतों ने किया ट्वीट
मिल्खा सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, सन्नी देओल, गौतम गंभीर ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है।
The passing of sporting icon Milkha Singh fills my heart with grief. The story of his struggles and strength of character will continue to inspire generations of Indians. My deepest condolences to his family members, and countless admirers.
FlyingSikh pic.twitter.com/dE70KmiQJz