सार
ममता बनर्जी के जन गर्जन सभा में सुबह-सुबह लाखों TMC समर्थकों और कई ब्लॉक-स्तरीय नेताओं को सुनने के लिए विभिन्न जिलों से आते देखा गया। इस सभा को लेकर TMC के कई नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं।
TMC रैली ममता बनर्जी। तृणमूल कांग्रेस रविवार (10 मार्च) को कोलकाता के प्रसिद्ध ब्रिगेड परेड मैदान में एक भव्य रैली का आयोजन किया है। इस रैली में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा आगामी चुनावों के लिए माहौल तैयार करने की उम्मीद है। रैली में ममता बनर्जी के साथ टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद हैं। जन गर्जन सभा नामक इस मेगा इवेंट में एक क्रॉस रैंप सहित तीन मंच मौजूद है। रैली के दौरान टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में जीरो वारंटी है। हम कमल को उखाड़ के फेंक देगें।
ममता बनर्जी के जन गर्जन सभा में सुबह-सुबह लाखों TMC समर्थकों और कई ब्लॉक-स्तरीय नेताओं को सुनने के लिए विभिन्न जिलों से आते देखा गया। इस सभा को लेकर TMC के कई नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी में एक नेता फिरहाद हकीम भी है।वो कहते हैं कि हम लंबे समय के बाद ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली का आयोजन कर रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है।
हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी एक संदेश देंगी, जिसे हम पश्चिम बंगाल के हर कोने में ले जाएंगे।इसकी मदद से आगामी लोकसभा चुनाव में 42 लोकसभा सीटों पर भाजपा को हराने की कोशिश करेंगे।
भाजपा ने TMC के कार्यक्रम का मजाक उड़ाया
बंगाल में TMC आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।इसकी सबसे बड़ी वजह है 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजे।बीते चुनाव में अपने मजबूत जमीनी स्तर के संगठन के बावजूद TMC की सीटें 34 से गिरकर 22 सीटों पर आ गई, जबकि भाजपा ने राज्य में 18 सीटें जीतकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इस बीच भाजपा ने TMC के कार्यक्रम का मजाक उड़ाते हुए इसे पार्टी की विदाई रैली करार दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC के नेताओं को गुंडे और भ्रष्ट कहकर अपमानित किया और उनके पतन की भविष्यवाणी की।
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज यूपी को देंगे 42 हजार करोड़ की सौगात, मेगा विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन