सार

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जवाहर सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फेक तस्वीर ट्वीट की थी। 

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस ने प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को राज्यसभा के लिए नामित किया है। तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

 

 

टीएमसी ने ट्वीट कर कहा- जवाहर सरकार को उच्च सदन में नामित करने में हमें खुशी हो रही है। जवाहर सरकार ने लगभग 42 वर्ष सार्वजनिक सेवा में बिताए और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी थे। सार्वजनिक सेवा में उनका अमूल्य योगदान हमें अपने देश की और भी बेहतर सेवा करने में मदद करेगा। 

शेयर की थी पीएम की फेक फोटो
प्रसार भारती के पूर्व सीईओ और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जवाहर सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट की थी। तस्वीर में पीएम मोदी कारोबारी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के आगे हाथ जोड़े अभिवादन करते दिख रहे हैं। हालांकि ये फर्जी तस्वीर थी।