सार

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की और लिखा, "आज ऐतिहासिक दिन है। संसद में ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है।

नई दिल्ली. मंगलवार को दिन भर चली बहस के बाद राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया है। 15 अगस्त से पहले ही मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक पर ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके बाद देश में जश्न का माहौल बन गया है। मुस्लिम महिलाएं इस फैसले से काफी खुश हैं। बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया पर भी जश्न का माहौल बना हुआ है। 

यूनियन मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद का बयान

यूनियन मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने बिल पास होते ही बयान दिया कि ये बदलते भारत की शुरूआत है। आज का दिन ऐतिहासिक माना जाएगा। राज्यसभा और लोकसभा दोनों ने ही मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है।  

नितिन गडकरी का ट्वीट

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की और लिखा, "आज ऐतिहासिक दिन है। संसद में ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं जिनके नेतृत्व में संसद ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति होने वाले इस अत्यचार का अंत किया। #TripleTalaqBill

अमित शाह ने पीएम मोदी को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया और पीएम मोदी को जीत की बधाई दी। इसके अलावा सपोर्टिंग पार्टी का भी धन्यवाद किया।

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने पीएम को दिया धन्यवाद

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट किया और देश की मुस्लिम महिलाओं को और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।