सार
गार्गी कॉलेज में वार्षिक फेस्ट के दौरान बाहरी छात्रों द्वारा छात्राओं से दुर्व्यवहार किया गया था। जिसके बाद छात्राओं ने कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार किया है। सभी छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी और प्राईवेट कॉलेजों में पढ़ने वाले बताए जा रहे हैं।
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में 10 बाहरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छात्र हैं। इनमें से कुछ छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं तो कुछ दिल्ली-एनसीआर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हौज खास थाने में आईपीसी की धारा 452, 354, 509, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की 11 टीमें काम कर रही हैं। टेक्निकल डिटेल्स के अलावा एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया, 'हौजखास पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 11 से ज्यादा टीमें काम कर रही हैं। जो भी टेक्निकल डीटेल्स उपलब्ध हैं, उन्हें देखा जा रहा है। पुलिस की टीम संदिग्धों की पहचान के लिए एनसीआर के अलग-अलग शहरों में जा रही हैं। जांच टीम ने गार्गी कॉलेज प्रशासन से भी बातचीत की है।'
18 से 25 वर्ष के हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। ये एनसीआर के सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के छात्र हैं। सीसीटीवी से पता चलता है कि ये सभी कॉलेज में जबरदस्ती घुसे और कॉलेज के गेट को तोड़ डाला।
6 फरवरी की घटना
6 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में ऐनुअल फेस्ट के दौरान बाहरी छात्रों ने घुसकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। इसके बाद छात्राओं ने 9 फरवरी को अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया था और हौजखास थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
DU ने जारी की कॉलेजों को अडवाइजरी
उधर, डीयू ने गार्गी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर सभी प्रिंसिपल्स को परामर्श जारी कर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। डीयू ने 10 फरवरी को जारी परामर्श में कॉलेजों को दो सप्ताह के भीतर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिएभी कहा है। डीयू ने गार्गी कॉलेज में हुई घटना की निंदा करते हुए पुलिस से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है।
चश्मदीद की जुबानी : भीड़ बढ़ती जा रही है, कोई रोकने वाला नहीं थाकॉलेज की एक स्टूडेंट का कहना है कि 'भीड़ बढ़ती जा रही थी। बाहर के लोग बिना पास के अंदर आते जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। सिक्योरिटी वाले न पास चेक कर रहे थे और न ही स्टूडेंट्स आईडी।'- 'सिक्योरिटी की इसी लापरवाही की वजह से करीब 30-35 साल के लड़के कॉलेज में बिना पास और आईडी के घुस आए।
'वो हमें छू रहे थे, धक्के मार रहे थे : चश्मदीद
बीए थर्ड ईयर की एक छात्रा का कहना है कि कॉलेज में घुसे लोग लड़कियों को परेशान कर रहे थे। कईयों ने लड़कियों पर पैसे फेंके तो कई ने शर्ट के बटन खोले। कुछ ने हमें छूने की कोशिश की। अंदर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन हमारी मदद नहीं की। वे लड़कियों को देखकर गंदी हरकतें कर रहे थे।