सार
हवा में सोमवार को सैकड़ों जिंदगियां दांव पर लग गई। आलम यह कि पैसेंजर्स की सुरक्षा की खातिर दो फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
Emergency landing: हवा में सोमवार को सैकड़ों जिंदगियां दांव पर लग गई। आलम यह कि पैसेंजर्स की सुरक्षा की खातिर दो फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तसल्ली वाली बात यह कि दोनों फ्लाइट्स के 500 के आसपास के सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं। किसी को किसी प्रकार के खतरे का सामना नहीं करना पड़ा।
भुवनेश्वर जा रही विस्तारा फ्लाइट में आई अचानक खराबी
सोमवार की शाम को विस्तारा की एक फ्लाइट भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरी थी। दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरने के बाद अचानक से हवा में विमान में कोई तकनीकी दिक्कत आ गई। परेशान हाल पायलट ने एटीसी से संपर्क किया। पूरी बात बताई। आगे जाने में खतरा बताया तो निर्णय हुआ कि विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया जाए। इसके बाद इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही विस्तारा की फ्लाइट नंबर UK 781 में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी। एक्सपर्ट्स के अनुसार, विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था। इसलिए वापस उसे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। घटना शाम 7.53 बजे हुई।
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना
सोमवार को ही मॉस्को से एक फ्लाइट गोवा आ रही थी। देर रात गोवा के रास्ते में किसी ने फ्लाइट में बम होने की सूचना दे दी। इसके बाद हड़कंप मच गया। फ्लाइट में 236 पैसेंजर्स सवार थे। यात्रियों की जान को खतरे में डाला नहीं जा सकता था, ऐसे में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया। इसके बाद जामनगर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तत्काल बम डिस्पोजल स्क्वायड सक्रिय हुआ। पैसेंजर्स को उतारकर फ्लाइट को चेक कराया गया। गुजरात पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर मौजूद रहा। दरअसल, गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेल के जरिए विमान में बम होने की सूचना मिली। AZUR की इस फ्लाइट में 236 यात्री सवार थे। हालांकि जांच में कोई बम नहीं मिला। जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा-मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी | एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए संभवत: आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है। सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है।
यह भी पढ़ें:
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू