महाराष्ट्र में मुसलमानों को स्कूल कॉलेजों में 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उद्धव ठाकरे की कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, महाराष्ट्र सरकार जल्द ही मुस्लिमों को स्कूल, कॉलेजों में 5% आरक्षण देगी।
मुंबई. महाराष्ट्र में मुसलमानों को स्कूल कॉलेजों में 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उद्धव ठाकरे की कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, महाराष्ट्र सरकार जल्द ही मुस्लिमों को स्कूल, कॉलेजों में 5% आरक्षण देगी। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि यह बिल इसी विधानसभा सत्र में पास हो जाएगा।
Scroll to load tweet…
नवाब मलिक ने कहा, इसे लेकर हाईकोर्ट पहले ही आदेश दे चुका है। लेकिन पिछली सरकार ने इसपर कोई आदेश नहीं दिया। इसलिए हमने ऐलान किया है कि हम जल्द ही कानून लाकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।
