सार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने रविवार को पहली बार शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित किया। दादर स्थित सावरकर ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव, भाजपा, कंगना रनोट समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। 
 

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने रविवार को पहली बार शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित किया। दादर स्थित सावरकर ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव, भाजपा, कंगना रनोट समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र किया। ठाकरे ने कंगना पर निशाना साधा और कहा,'आज हम 10 सिर वाले रावण को जलाते हैं। एक रावण का सिर मुंबई को पीओके बताया है।' अब एक्ट्रेस ने सीएम पर पलटवार किया है... 

उद्धव ने मुझे गाली: कंगना रनोट

दरअसल, कंगना रनोट ने ट्विटर पर 2 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है और कहा, 'उद्धव ठाकरे, तुमने कल अपने भाषण में मुझे गाली दी, नमक हराम कहा। इससे पहले भी सोनिया सेना के कई लोगों ने मुझे गंदी गालियां दी हैं, धमकाया है। मेरा जबड़ा तोड़ना या ओपनली मुझे मार देना या हरामखोर कहना, इस तरह की कई गालियां पहले ही मुझे सोनिया सेना ने दी हैं। लेकिन, जो भी नारी सशक्तिकरण के ठेकेदार हैं, उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।'

आपने अपने भाषण में भारत की तुलना पाकिस्तान से की: कंगना

कंगना ने वीडियो में आगे कहा, 'चीफ मिनिस्टर आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे, जब मुंबई में मुझे धमकाने के बाद मैंने वहां की तुलना पीओके से की थी, क्योंकि वहां पर आजाद कश्मीर के नारे लगे थे। आपकी सोनिया सेना ने उसे डिफेंड किया था, इसलिए मैंने पीओके से तुलना की तो जो संविधान के बचाने वाले हैं वो उछल कर आए थे। कल आपने अपने भाषण में भारतवर्ष की तुलना पाकिस्तान से की, अब वो संविधान वाले नहीं आएंगे, क्योंकि उनके मुंह में कोई पैसा नहीं ठूंस रहा है।'

 

'मुख्यमंत्री देश को बांट रहे'

कंगना ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि 'एक मुख्यमंत्री की हिम्मत देखिए, कि जिस देश ने उसे महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया, वह उसी देश को बांट रहे हैं। वे सिर्फ जनता के सेवक हैं, उनके पहले कोई और था, और वे जाएंगे तो कोई और आएगा। फिर वे ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं, जैसे महाराष्ट्र सिर्फ उन्हीं का है।'

अन्य लोगों पर कंगना ने साधा निशाना 

कंगना ने कहा कि 'मैं कहना चाहती हूं कि जितने भी देशभक्त लोग हैं उनकी सहायता करने कोई नहीं आता। आप देशभक्ति के बारे में बात करते हैं, देश के लिए कुछ करते हैं तो आप कौन-सा हम पर एहसान कर रहे हैं, आप खुद के लिए यह कर रहे हैं, देश के लिए कर रहे हैं। वो कहते हैं हमारे पास न पैसे हैं, न हमें ठूंसने आते हैं, न हम खुद लेते हैं। लेकिन, देश में विद्रोह के लिए आपके मुंह में पैसे ठूंसे जाते हैं। ये जो संविधान को बचाने वाले हैं अब कुछ नहीं कहेंगे, जब एक वर्किंग चीफ मिनिस्टर के एक लड़की को सरेआम गाली दी।'

भाजपा पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव में भाजपा के वादे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उद्धव ने कहा, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है। तो क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? भाजपा को शर्म आनी चाहिए, इस संकट की घड़ी में भी वे (भाजपा) राजनीति कर रहे हैं। 
 
नीतीश कुमार 2014 में हमारे साथ थे- उद्धव ठाकरे 

उद्धव ठाकर ने कहा,  नीतीश कुमार 2014 तक हमारे साथ थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में सेक्युलर चेहरा चाहिए तो आखिर उसके बाद क्या हुआ? उद्धव ने कहा, मैं अपील करूंगा कि बिहार के लोग सोच समझकर वोट करें।

'बिहार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए महाराष्ट्र के बेटे की छवि धूमिल की जा रही'

शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी अपनी बात रखी। उद्धव ने कहा, बिहार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए शोर मचाने वाले महाराष्ट्र के बेटे की छवि धूमिल करने में लगे हैं। सुशांत बिहार के बेटे थे, लेकिन आप हमारे महाराष्ट्र को क्यों बदनाम कर रहे हैं?