सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हुईं हैं। उन्हें बेस्ट मेडिकल केयर दी जा रही है। डॉक्टर द्वारा उनकी स्वास्थ्य को लेकर स्टेटमेंट जारी किया जाएगा। 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार को दिल्ली के एम्स (All India Institute of Medical Sciences) अस्पताल में भर्ती हुईं। आधिकारिक सूत्र के अनुसार निर्मला सीतारमण के पेट में मामूली संक्रमण हुआ है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय वित्त मंत्री रूटीन चेकअप के लिए एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हुईं हैं। वह दोपहर करीब 12 बजे हॉस्पिटल पहुंचीं। उनकी स्थिति स्टेबल है। उन्हें बेस्ट मेडिकल केयर दी जा रही है। एम्स के डॉक्टर द्वारा उनकी स्वास्थ्य को लेकर स्टेटमेंट जारी किया जाएगा।

सीतारमण ने शनिवार को चेन्नई में तमिलनाडु डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया था। रविवार को वह नई दिल्ली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' गईं थी और जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया था।