सार
केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री ने बुधवार को यहां कुछ टेलीविजन चैनल्स से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों का पुनर्मूल्यांकन करता है।
नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को ऐतिहासिक बताया है। चंद्रशेखर ने कहा कि इस दौरे से भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को एक नई ऊंचाई मिलेगी जिसका भविष्य की प्रौद्योगिकी और अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। पीएम नरेंद्र मोदी पांच दिनों की अमेरिका और मिस्र दौरे पर हैं। तीन दिनों की यूएस विजिट के बाद लौटते समय दो दिन का मिस्र दौरा भी करेंगे।
इमर्जिंग टेक्नोलॉजी को मिलेगा नया आयाम
केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री ने बुधवार को यहां कुछ टेलीविजन चैनल्स से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों का पुनर्मूल्यांकन करता है। उनके इस दौरे से उसे एक अलग स्तर पर ले जाता है जहां पर हमारी वार्ता सिर्फ विचारधारा और लोकतंत्र तक ही नहीं रहेगी बल्कि इसमें इमर्जिंग टेक्नोलॉजी को भी नया आयाम मिलेगा। हम फ्यूचर ऑफ टेक्नोलोजी और फ्यूचर ऑफ सेमीकंडक्टर एवं फ्यूचर ऑफ क्रिटिकल एवं इमर्जिंग टेक्नोलोजी में कैसे साझेदारी करेंगे, इस दौरे के बाद इसको आयाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरे से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी को नई ऊंचाई मिलेगी।
तीसरे नेता जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार करेंगे संबोधित
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री का अमेरिकी दौरा इस लिहाजा से भी ऐतिहासिक है क्योंकि नरेंद्र मोदी दुनिया के तीसरे ऐसे नेता हैं जो अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करने जा रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और इजरायल के प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित किया था।
स्पेस इनोवेशन का लीडर बता रहा मोदी का फैन
अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने और उनके द्वारा खुद को मोदी जी का फैन बताए जाने एवं भारत में कारोबार करने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि वह टेक्नोलोजी, स्पेस इनोवेशन एवं इलेक्ट्रिक वीकल की दुनिया के लीडर हैं। वो जब कहते हैं कि भारत में संभावना है तो भारत की मजबूत स्थिति को समझा जा सकता है। भारत में टेस्ला जैसे प्रोडक्ट को वह मैन्युफैक्चर करना चाहते हैं और भारत से एक्सपोर्ट करने का उनका इरादा है तो इससे स्पष्ट है कि आज कोई वैश्विक कंपनी भारत को नजरंदाज नहीं कर सकती है। सेमीकंडक्टर को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 60 से 70 साल में जहां भारत की मौजूदगी कुछ नहीं थी वहां आने वाले कुछ ही साल में हम एक मजबूत सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनेंगे, जहां फैब भी होंगे, पैकेजिंग भी होगी और डिजाइन इनोवेशन इकोसिस्टम एवं रिसर्च में हमारी काफी व्यापक मौजूदगी रहेगी।
UN में इन विशिष्ट हस्तियों ने किया योग
संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर न्यूयार्क में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योग समारोह की अध्यक्षता की। योग करने के लिए यहां 135 देशों के प्रतिनिधि व राजनयिक मौजूद रहे। यूएन हेडक्वार्टर पर योग समारोह में दुनिया में संयुक्त राष्ट्र के पदाधिकारी, दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, राजनयिक के अलावा न्यू यार्क के मेयर सहित तमाम क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां शामिल रहीं। यूएन के इस प्रोग्राम में कौन-कौन हस्तियां प्रमुख रूप से सम्मिलित हुईं आईए उनके बारे में जानते हैं...देखिए लिस्ट