सार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगले 5 साल में त्रिवेंद्रम के हर युवा हुनरमंद होंगे। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राजीव चंद्रशेखर को त्रिवेंद्रम सीट से भाजपा का टिकट मिला है।
त्रिवेंद्रम। केंद्रीय मंत्री और त्रिवेंद्रम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं से उन्हें हुनरमंद बनाने का वादा किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत फ्यूचर्स स्किल्स कार्यक्रम लांच करते हुए राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच साल में त्रिवेंद्र में एक भी युवा शिक्षा और कौशल से वंचित नहीं रहेगा, यह उनकी गारंटी है। फ्यूचर्स स्किल्स कार्यक्रम के तहत अगले तीन साल में केरल के चार लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
लगातार तीन टर्म राज्यसभा सदस्य के रूप में केरल के ज्वलंत मसलों पर संसद में मुखर रहने वाले राजीव चंद्रशेखर को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने त्रिवेंद्रम से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राजीव चंद्रशेखर केंद्र सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता और जल शक्ति राज्यमंत्री हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची में नाम शामिल किए जाने के बाद केरल का दौरा कर रहे राज्यमंत्री त्रिवेंद्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 के तहत फ्यचर्स स्किल कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके तहत तीन साल में चार लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा। इनमें एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (3डी प्रिंटिंग), एआई - डेटा क्वालिटी एनालिस्ट, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली तकनीशियन, इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर असेंबली ऑपरेटर आदि के प्रशिक्षण शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरा राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा डिजाइन किए गए जर्मन सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। केरल के विभिन्न हिस्सों की रहने वाली इन नर्सों को जर्मनी में दो लाख रुपए प्रति माह वेतन के ऑफर मिले हैं। उन्होंने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा डिजाइन किया गया एक भाषा दक्षता कार्यक्रम भी लॉन्च किया।
राज्यमंत्री ने कहा, “ज्ञान शक्ति है, लेकिन कौशल के साथ ज्ञान की शक्ति और बढ़ जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मिशन मोड में अगले 3 वर्षों के भीतर त्रिवेंद्रम के हर युवा को हुनरमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं को भविष्य में उद्योग की जरूरतों के अनुरूप उन्हें कौशल प्रदान किए जाएंगे।”