सार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पीएलआई योजना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। एप्पल ने 11 महीने में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के आईफोन बनाए हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित की गई खबर को पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पीएलआई योजना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। इससे प्रोडक्शन नई ऊंचाई पर पहुंचा है। इस योजना से भारत का निर्यात बढ़ा है और लोगों को जॉब मिले हैं।
राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि पीएलआई योजना का लाभ उठाते हुए वित्त वर्ष 2024 के 11 महीने में एप्पल ने भारत में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के आईफोन बनाए। इसके चलते भारत में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन द्वारा चलाए जा रहे iPhone कारखानों में युवाओं को बड़ी संख्या में नई नौकरियां मिलीं। एप्पल भारत में बनाए अपने दो तिहाई सामान एक्सपोर्ट करता है। भविष्य में तिरुवंतपुरम में इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरियां और स्टार्टअप स्थापित होंगे।
क्या है पीएलआई योजना?
पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने और देश की विनिर्माण क्षमताओं व निर्यात को बढ़ाने के लिये उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाई थी। 14 महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए इस योजना के तहत 1.97 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।
इन 14 क्षेत्रों में पीएलआई योजना से मिलती है मदद
(1) मोबाइल विनिर्माण और विशिष्ट इलेक्ट्रानिक घटक
(2) जरूरी प्रमुख शुरुआती धातुएं/मध्यवर्ती और सक्रिय औषधीय सामग्री
(3) चिकित्सा उपकरणों का विनिर्माण
(4) आटोमोबाइल और आटो कलपुर्जे
(5) दवाइयां
(6) स्पेशियल्टी स्टील
(7) दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद
(8) इलेक्ट्रानिक/टेक्नोलॉजी उत्पादों
(9) व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी)
(10) खाद्य उत्पाद
(11) कपड़ा उत्पादोंः एमएमएफ श्रेणी और तकनीकी कपड़े
(12) हाई एफिशिएंसी के सौर पीवी माड्यूल
(13) एडवांस कैमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी
(14) ड्रोन और ड्रोन के कलपुर्जे
यह भी पढ़ें- केजरीवाल की मांग को SC ने ठुकराया, आधी रात को सुनवाई से किया इनकार, ED के लॉक अप में ऐसे बितानी पड़ी रात
यह भी पढ़ें- क्या सलाखों के पीछे से सरकार चला सकते हैं अरविंद केजरीवाल? क्या कहता है कानून