सार

देश में अनलॉक 4 के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई है। यह 30 सितंबर तक लागू रहेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक, 7 सितंरब से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो रेल शुरू करने की अनुमति होगी। 21 सितंबर से सोशल , अकादमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि इसमें 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

नई दिल्ली. देश में अनलॉक 4 के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई है। यह 30 सितंबर तक लागू रहेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक, 7 सितंरब से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो रेल शुरू करने की अनुमति होगी। 21 सितंबर से सोशल , अकादमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि इसमें 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

अनलॉक 4 की बड़ी बातें

1- 7 सितंबर से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

2- 21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन किया जा सकेगा। लेकिन शर्त रहेगी कि कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

3- 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर्स खोल सकते हैं।

4- 30 सितंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

5- 9वीं और 10वीं छात्र चाहें तो स्कूल जा सकते हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

6- कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क और थिएटर्स कुछ भी नहीं खुलेंगे। इन जगहों पर 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन रहेगा।