सार
बीजेपी सांसदों की पहली बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड, पश्चिम व ब्रज क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया है जबकि 29 जुलाई को अवध, काशी और गोरखपुर के सांसदों को बुलाया गया है।
नई दिल्ली। यूपी का मिशन 2022 (UP Mission 2022) शुरू हो चुका है। दिल्ली दरबार में बुधवार को राज्य के BJP सांसदों की क्लास चली। जेपी नड्डा ने सांसदों की मीटिंग ली है। मीटिंग में मिशन यूपी फतह के लिए सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाने, कार्यकर्ताओं के बीच रहने पर भी जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।
कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुई बैठक में केंद्र व यूपी सरकार के कामकाजों को आम लोगों के बीच लेकर जाने और जीत के लिए रणनीति बनाई गई। मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राज्य प्रभारी राधामोहन सिंह (Radhamohan Singh), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra dev Singh) व महामंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal) भी रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्य के तीन-तीन क्षेत्रों की बैठकें करेंगे। पहली बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड, पश्चिम व ब्रज क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया जबकि 29 जुलाई को अवध, काशी और गोरखपुर के सांसदों को बुलाया गया है।