सार

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (covid Vaccination) अभियान में तेजी आ रही है। सुबह तक मिले आंकड़े के अनुसार 58.31 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण(corona infection) की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जा रहा है। इसी का नतीजा है अब तक देश में 58.31 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 38 लाख से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद, जिन्हें लगाया जाना है।

21 जून से शुरू हुआ था नया अभियान
बता दें कि कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया दौर 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी जानें 

  • पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 36,401 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13 प्रतिशत हैं, मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।
  • भारत में वर्तमान में 3,64,129 सक्रिय मामले हैं, 149 दिनों में सबसे कम है। रिकवरी दर, वर्तमान में 97. 53 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
  • देश भर में अभी तक कुल 3,15,25,080 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 39,157 रोगी रिकवर हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.95 % है; पिछले 55 दिनों से 3% से कम है।
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत है, यह पिछले 24  दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढोतरी हुई है-अभी तक कुल 50.03 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें
Covid 19: रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन के साथ देश में 50 करोड़ लोगों का हुआ टेस्ट, जानिए Update

सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन, हमें दोनों डोज लेने के बाद होगी बूस्टर डोज की जरूरत