सार

28 सितंबर को वेंकैया नायडू सिरोही के आबू रोड स्थित आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारी में चार दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

जयपुर (Jaipur). भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 28 सितंबर को सिरोही के आबू रोड स्थित आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारी में चार दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

ओम बिरला संबोधित करेंगे अंतिम सत्र 
कार्यक्रम के आयोजन सचिव मृत्युंजय ने बुधवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक अक्टूबर को सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी, अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री जी कृष्णा रेड्डी, प्रताप चंद्र सारंगी, सोम प्रकाश और अन्य लोग भी सम्मेलन के विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन 
उन्होंने बताया कि अनूप जलोटा सहित रूस, चीन, जापान और भारत के अंतरराष्ट्रीय कलाकार, गायक, संगीतकार, नर्तक और नाटककार सम्मेलन में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]