सार
केरल की एक महिला कलेक्टर दिव्या एस अय्यर ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे को गोद में लेकर भाषण दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोग उनकी आलोचना तो कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम। केरल के पथानामथिट्टा जिला की कलेक्टर दिव्या एस अय्यर अपने साढ़े तीन साल के बेटे को गोद में लेकर भाषण देने के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनका वीडियो वायरल हो गया है। बच्चे को लेकर सार्वजनिक कार्यक्रम में आने को लेकर कलेक्टर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
आईएएस अधिकारी एक निजी फिल्म समारोह के समापन समारोह में शामिल हुईं थी। आलोचकों ने पूछा है कि बच्चे को गोद लेकर आईएएस द्वारा भाषण देने का क्या औचित्य है? वहीं,अधिकारी के पति और अन्य समर्थकों ने उनका सपोर्ट किया है। समर्थकों ने कहा है कि महिला को एक साथ कई भूमिकाएं निभानी होती है। ऐसे में महिलाओं को अपने बच्चों के साथ समय बिताने का पूरा अधिकार है।
केरल विधानसभा के उपाध्यक्ष ने शेयर किया था वीडियो
कलेक्टर दिव्या एस अय्यर ने अदूर के छठे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में 30 अक्टूबर को बेटे को गोद लेकर भाषण दिया था। उनके भाषण का वीडियो केरल विधानसभा के उपाध्यक्ष चिट्टयम गोपकुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। विवाद होने पर गोपकुमार ने अपने फेसबुक पेज से वीडियो हटा दिया था।
यह भी पढ़ें- अभी तो मैं जवान हूं! 75 की उम्र में दिग्विजय सिंह ने खेली क्रिकेट, जब दौड़ लगाकर फेंकी बॉल तो हैरान रह गए लोग
वीडियो में अय्यर को अपने बच्चे के साथ मंच पर बैठे, उसे गले लगाते और बाद में बच्चे को साथ लिए भाषण देते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार आईएएस अधिकारी के लिए अनुचित था। वहीं, कई अन्य लोगों ने कलेक्टर का समर्थन किया है और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का उदाहरण दिया है। जैसिंडा ने 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी तीन महीने की बेटी को लाकर इतिहास रच दिया था।
अय्यर के पति केएस सबरीनाधन पूर्व विधायक और युवा कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष हैं। सबरीनाधन ने कहा कि मेरी पत्नी छुट्टी पर थीं। अनौपचारिक कार्यक्रम होने की वजह से वह बेटे को अपने साथ ले गईं थीं। अय्यर एक प्रतिबद्ध अधिकारी हैं। वह अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित रहती हैं। रविवार को ही उन्हें अपने बेटे के साथ वक्त बिताने का समय मिलता है।
यह भी पढ़ें- मुश्किलों में हौसले से कामयाबी की लिख दी नई इबारत, पढ़ाई के साथ 25 बीघा जमीन पर खुद खेती कर राखी बन गई मिसाल