सार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच वर्चुअल बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जो बाइडेन के सामने यूक्रेन संकट पर भारत का पक्ष रखा है।
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच वर्चुअल बैठक हुई। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट समेत अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन के सामने यूक्रेन संकट पर भारत का पक्ष रखा।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे रक्षा और विदेश मंत्री कुछ देर बात 2+2 वार्ता के लिए मिलेंगे। हमारी यह बातचीत उनकी वार्ता को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण है। पिछले साल सितंबर में जब मैं वाशिंगटन आया था तब आपने कहा था कि भारत और अमेरिका की साझेदारी बहुत से वैश्विक समस्याओं के समाधान में योगदान दे सकती है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं। विश्व के दो सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र के रूप में हमलोग नेचुरल पार्टनर हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में काफी प्रगित हुई है। आज से एक दशक पहले ऐसी कल्पना करना कठिन था।
नरेंद्र मोदी ने कहा- बूचा नरसंहार की हो जांच
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी बातचीत ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहां भारत के 20 हजार लोग फंस गए थे। इनमें से अधिकतर छात्र थे। उन्हें बचाकर हम अपने देश लेकर आए। हालांकि एक छात्र ने अपना जीवन खो दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मैंने यूक्रेन और रूस दोनों के राष्ट्रपति से फोन पर बात की। मैंने शांति की अपील की। मैंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति से सीधी बातचीत का सुझाव दिया। हमारी संसद में यूक्रेन विषय पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल में बूचा शहर से निर्दोष नागरिकों की हत्या की दर्दनाक तस्वीरें आईं। भारत ने इसकी निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की। हमें आशा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा। हमने यूक्रेन में आम जनता की सुरक्षा और मानवीय सहायता को महत्व दिया है। हमने अपनी तरफ से दवाएं यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों में भेजी हैं। यूक्रेन की मांग पर हम दवाओं की एक और खेप जल्द भेज रहे हैं।
बाइडेन ने कहा- हमारे संबंध और मजबूत होंगे
जो बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका दो बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। हमारे संबंध गहरे और मजबूत होंगे। भारत और अमेरिका वैश्विक मुद्दों का हल करने में मददगार हैं। भारत और अमेरिका के बीच सामरिक साझेदारी बढ़ रही है। यूक्रेन के मामले में हम लगातार बात कर रहे हैं। अमेरिका यूक्रेन में भारत की मानवीय मदद का स्वागत करता है। 24 मई को जापान में क्वाड की बैठक में फिर मुलाकात होगी।
इससे पहले जो बाइडेन ने ट्वीट किया कि आज सुबह मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअली मुलाकात कर रहा हूं। मैं हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने की आशा करता हूं।
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के चलते भारत और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। भारत रूस से कच्चा तेल आयात कर रहा है। अमेरिका इसका विरोध कर रहा है। इसके साथ ही भारत ने यूक्रेन संकट मामले में तटस्थता रखी है। भारत ने रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में मतदान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोर्ट ने लिया संज्ञान, पूर्व रक्षा सचिव और IAF के 4 पूर्व अधिकारियों को समन जारी
भारत-अमेरिका के बीच होगी 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता
नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच वर्चुअल मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका के बीच 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने आज भारत-अमेरिका 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता से पहले पेंटागन, वाशिंगटन डीसी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ चौथी 2+2 वार्ता के लिए रविवार को वाशिंगटन पहुंचे। 2+2 वार्ता रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी के बीच हो रही है। 2+2 वार्ता से पहले अमेरिकी विदेश विभाग ब्लिंकन भी जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। पिछले 2+2 दोनों देशों के बीच मंत्री स्तरीय संवाद अक्टूबर 2020 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। भारत और अमेरिका ने पिछले साल सितंबर में द्विपक्षीय 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक आयोजित की थी।
यह भी पढ़ें- जंग हो या बचाव अभियान वायु सेना के बड़े काम आता है Mi-17 हेलिकॉप्टर, जानें क्यों है खास