02:40 AM (IST) Apr 04

Waqf Billवक्फ बिल राज्यसभा से पास

वक्फ बिल राज्यसभा से पास हो गया है। बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े। विरोध में 95 वोट डाले गए। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा। इस विधेयक को बुधवार रात लोकसभा से पास किया गया था। 

01:40 AM (IST) Apr 04

Waqf Billवक्फ बिल में संशोधन प्रस्ताव पर विपक्ष ने मांगा डिविजन

वक्फ (संशोधन) बिल में संशोधन के लिए विपक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर विभाजन की मांग की गई है। इस संशोधन में मांग की गई है कि बिल में वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद में गैर मुसलमान के शामिल करने का प्रावधान हटाया जाए। विपक्ष द्वारा इस प्रस्ताव के पक्ष में और सत्ता पक्ष द्वारा खिलाफ मतदान किया गया। वोटिंग मशीन से मतदान कराने पर कुल 176 वोट पड़े। पक्ष में 69 और खिलाफ में 107 वोट डाले गए। सुधार के बाद सभापति ने बताया कि पक्ष में 92 और विपक्ष में 125 वोट डाले गए।

01:14 AM (IST) Apr 04

Waqf Billवक्फ बिल पर राज्यसभा में चल रही वोटिंग

वक्फ (संशोधन) बिल पर राज्यसभा में वोटिंग चल रही है। 

11:23 PM (IST) Apr 03

Waqf Billवक्फ संशोधन विधेयक संविधान से मिले अधिकारों को छीनने का प्रयास: अभिषेक सिंघवी

कांग्रेस नेता सिंघवी ने वक्फ संशोधन विधेयक की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह समुदाय के अधिकारों और स्वायत्तता को छीनता है, जो असंवैधानिक है। विधेयक संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का उल्लंघन करता है।
Read Full Story
11:16 PM (IST) Apr 03

Waqf Billकपिल सिब्बल बोले- मुस्लिम मुद्दे को जिंदा रखना है भाजपा की राजनीति

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा की आलोचना की और कहा कि उनकी राजनीति मुस्लिम मुद्दे को जिंदा रखना है।
Read Full Story
11:04 PM (IST) Apr 03

Waqf BillJDU के 2 नेताओं ने दिया इस्तीफा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के दो सीनियर नेताओं ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने वक्फ बिल को समर्थन देने पर असहमति जताई। यह विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हुआ। मोहम्मद कासिम अंसारी और मोहम्मद नवाज मलिक ने नीतीश कुमार को लिखे अलग-अलग पत्रों में कहा कि उन्होंने मुसलमानों का "सारा विश्वास खो दिया है" जो मानते थे कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष है।

08:38 PM (IST) Apr 03

Waqf Billकपिल सिब्बल बोले-मुस्लिम मुद्दे को जलाए रखना है उनका तरीका

वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "2014 से उनकी राजनीति क्या रही है? वे लव जिहाद, बाढ़ जिहाद, 'थूक' जिहाद और यूसीसी के बारे में बात करते हैं। उनका तरीका अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम मुद्दे को जलाए रखना है। 1995 के वक्फ बिल ने वक्फ बोर्ड में न्यूनतम 2 महिलाओं को आरक्षण दिया था। यह बिल अधिकतम दो महिलाओं को आरक्षण देता है। अगर वे बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें हिंदू कोड बिल में ऐसा करना चाहिए। अगर संपत्ति मेरी है तो कोई इसे कैसे हड़प सकता है?

Scroll to load tweet…

07:19 PM (IST) Apr 03

Waqf Billवक्फ बिल पर BJD का यू-टर्न! अब सांसद करेंगे वोट, क्या होगा आगे?

ओडिशा की BJD ने वक्फ बिल पर मतदान का फैसला सांसदों पर छोड़ा। पहले विरोध का ऐलान किया था, पर अब यू-टर्न। राज्यसभा में आज होगा मतदान!
Read Full Story
06:45 PM (IST) Apr 03

Waqf Billजेपी नड्डा ने बताया क्यों लाना पड़ा वक्फ बिल, मुस्लिम देशों का नाम लेकर समझाई ये बात

Waqf Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा। जेपी नड्डा ने बताया कि क्यों सरकार को यह बिल लाना पड़ा। उन्होंने मुस्लिम देशों का उदाहरण देकर बिल की आवश्यकता समझाई।

Read Full Story
05:44 PM (IST) Apr 03

Waqf Billदेश हित में है वक्फ बिल: जेपी नड्डा

राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि इस बिल पर कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। सदन में बिल पर समर्थन मिलने की उम्मीद है। लोकतांत्रिक तरीके से बिल लाया गया है। जेपीसी में बिल पर पूरी चर्चा हुई। जेपीसी की 36 बैठकें हुईं। यह बिल देश हित में है।

04:18 PM (IST) Apr 03

Waqf Billसंजय सिंह बोले- एक-एक कर अल्पसंख्यकों पर हमला करने की कोशिश कर रही भाजपा

राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा वक्फ विधेयक के जरिए दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है। भाजपा एक-एक कर अल्पसंख्यकों पर हमला करने की कोशिश कर रही है।

03:48 PM (IST) Apr 03

Waqf BillWaqf Bill: टीएमसी सांसद ने पूछा- मुसलमान होने का प्रमाण पत्र कौन देगा

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर राज्यसभा में टीएमसी सांसद नदीमुल हक ने कहा, "इस बिल में शर्त है कि कोई व्यक्ति कम से कम 5 साल तक इस्लाम का पालन करने के बाद ही वक्फ बना सकता है। मैं पूछना चाहता हूं कि कौन प्रमाण पत्र देगा कि कोई व्यक्ति मुसलमान है? यह असंवैधानिक है और अनुच्छेद 14 के खिलाफ है।"

03:01 PM (IST) Apr 03

Waqf Billराज्यसभा में वक्फ बिल पर तीखी बहस, कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने बीजेपी पर साधा निशाना

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह विधेयक पूरी तरह से एक फेक नैरेटिव पर आधारित है, जिसे पिछले कुछ महीनों से गढ़ने की कोशिश की जा रही थी।बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "यह बिल केवल ध्रुवीकरण का एक टूल है। आप कह रहे हैं कि इससे गरीबों को ताकत मिलेगी और ट्रांसपेरेंसी आएगी, लेकिन आप पिछले 10 साल से सत्ता में हैं, अब तक आपने क्या किया?"

01:49 PM (IST) Apr 03

Waqf Billवक्फ संशोधन विधेयक पर उद्धव ठाकरे का हमला, कहा- मुहम्मद अली जिन्ना को भी...

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी और उसके सहयोगियों के रवैये की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान बीजेपी ने जो चिंता जाहिर की, वह पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना को भी शर्मसार कर देगी। ठाकरे ने बीजेपी पर विधेयक को लेकर "धोखाधड़ी भरा रुख" अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी ने जमीनें छीनकर उद्योगपति दोस्तों को सौंपने की साजिश का कड़ा विरोध किया है।

01:36 PM (IST) Apr 03

Waqf Billवक्फ बिल पेश करते हुए क्या बोले किरेन रिजिजू?

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वर्तमान में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं। उन्होंने सच्चर समिति की 2006 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि उस समय 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान था। उन्होंने कहा, "आज, इन संपत्तियों से होने वाली आय कितनी अधिक होगी, इसकी हम सिर्फ कल्पना कर सकते हैं।"रिजिजू ने विपक्ष से विधेयक का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि यह संशोधन वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता लाने के लिए लाया गया है।

01:24 PM (IST) Apr 03

Waqf Billराज्यसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, विपक्षी दल ने केंद्र पर बोला हमला

लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पारित हो गया। इस विधेयक पर पूरे दिन चली बहस के दौरान कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। मतदान में विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया है जहां इस पर चर्चा हो रही है।

संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज पेश कर रहे हैं। राज्यसभा में कुल 236 सांसद हैं, जिससे बहुमत के लिए 119 सांसदों का समर्थन आवश्यक होगा। वर्तमान में, बीजेपी के पास 98 सांसद हैं, जिससे बहस और मतदान में अन्य दलों के रुख पर नजर रहेगी।