सार

दिल्ली में बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी भी चलेंगी। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। 

नई दिल्ली.  देश के कई इलाकों में हो रही बारिश  (Rain)  से ठंड बढ़ गई है। बीती रात से ही दिल्ली-एनसीआर में बरसात हो रही है।  बारिश के कारण दिल्ली की हवा में भी सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार को 132 (मध्यम श्रेणी में) है। मौसम विभाग  (Meteorological Department) ने पहले ही बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश हुई और शीतलहर भी चल रही है। यही वजह है कि आज राजधानी व आसपास के इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं हवाओं के चलने से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।


देश के कई राज्यों में बारिश
दिल्ली में बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी भी चलेंगी। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 9 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई गई है।

9 जनवरी तक रहेगा असर
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर साफ दिखाई देने लगा है। देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। 

इसे भी पढ़ें-  संक्रमित भी हैं, आइसोलेशन में भी हैं लेकिन नहीं है Corona के लक्षण, जानें ऐसे में क्या करें क्या ना करें

कोरोना संकट : केंद्र ने की हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों की समीक्षा, राज्यों को दिए ये अहम निर्देश